×

Salman Khan: कभी नहीं देखा होगा आपने सलमान का ये अंदाज, भाईयों संग मस्ती में झूमते दिखे भाईजान

Salman Khan: सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भाईजान का एकदम अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। आइए आपको दिखाते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 12 May 2023 3:36 PM IST
Salman Khan: कभी नहीं देखा होगा आपने सलमान का ये अंदाज, भाईयों संग मस्ती में झूमते दिखे भाईजान
X
Salman Khan (Image Credit: Instagram)

Salman Khan: भाईजान सलमान खान इन दिनों खूब सुर्खियों में है। अभी हाल ही में एक्टर की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म वो कमाल नहीं कर पाई जिसकी फैंस को उम्मीद थी। वहीं, अब सलमान बहुत जल्द 'बिग बॉस ओटीटी 2' को भी होस्ट करते नजर आएंगे। इन सब के बीच सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें सलमान का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।

वायरल हुआ सलमान खान का वीडियो

दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में सलमान खान मस्ती में झूमते दिख रहे हैं। सलमान खान के साथ उनके दोनों भाई अरबाज खान सोहेल खान भी नजर आ रहे हैं, जो उनके साथ डांस कर रहे हैं। यह वीडियो किसी पार्टी का लग रहा है, लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि यह सलमान खान का लेटेस्ट वीडियो है, तो नहीं यह वीडियो काफी पुराना है। वीडियो में सलमान खान ब्लैक एंड व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक पेंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं। सलमान खान के इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

सलमान खान करना चाहते हैं शादी

दरअसल, अभी हाल ही में सलमान खान एक न्यूज शो में पहुंचे थे, जहां उनसे सवाल किया गया कि वह शादी कब करने वाले हैं? तो इस पर सलमान खान ने कहा था कि उनकी किस्मत इस मामले में काफी खराब है। उन्होंने कहा था, ''मैं बड़ा बदकिस्मत आदमी हूं। जहां तक लड़कियों के आते-जाते रहने की बात है, तो इसमें मेरी गलती होगी। पहली गर्लफ्रेंड गई तो मुझे लगा कि शायद गलती उस लड़की की है, दूसरी गई तो लगा कि गलती मेरी है, तीसरी गई तो उसने भी कहा कि गलती मेरी है। जब मैं शादी के तैयार था, तो लड़कियां तैयार नहीं थीं और अब मैं तैयार नहीं हूं लेकिन शादी करनी है। जब भगवान चाहेंगे तो जल्द लड़की भी मिल जाएगी और शादी भी हो जाएगी।''

सलमान खान की अपकमिंग फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें, तो हाल ही में सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, अब सलमान खान जल्द फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story