×

सलमान के घर में कोरोनाः तीन लोग हुए पॉजिटिव, एक्टर आइसोलेट हुए

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के ड्राईवर और दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है।

Monika
Published on: 19 Nov 2020 8:45 AM IST
सलमान के घर में कोरोनाः तीन लोग हुए पॉजिटिव, एक्टर आइसोलेट हुए
X
सलमान के घर कोरोना, तीन लोग हुए कोरोना पॉजिटिव, खुद हुए आइसोलेट

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के ड्राईवर और दो स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद सलमान खान ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सलमान खान इन दिनों काफी व्यस्त चल रहे। शो बिग बॉस 14 को होस्ट कर रही हैं। अब देखना ये होगा की आने वाले एपिसोड में क्या सलमान उपलब्ध रहेंगे।

फिल्म राधे की शूटिंग

बिग बॉस 14 के अलावा भी वह कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। हाल ही में फिल्म राधे की शूटिंग शुरू हुई है। इस फिल्म में सलमान के साथ दिशा पटानी नज़रआने वाली है। इन सबके बीच ऐसे खबर , सलमान खान और उन्हें फैन्स के लिए चिंता जनक है।

ये भी पढ़ें…खेत में निकले सोने-चांदी के सिक्के, लूटने की मची होड़, मालामाल हुए लोग

लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग हुई बंद

आपको बता दें, कि बॉलीवुड सलेब्स पिछले 2-3 महीनों से काम पर वापस लौटे हैं। लॉकडाउन के चलते फिल्म की शूटिंग बंद कर दी गई थी।कोरोना का कहर अब भी जारी है। जो पूरे देख में फैला हुआ है। इस कोरोना वायरस से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। तो वही बड़ी तादाद में लोग संक्रमित भी हुए।

ये भी पढ़ें…काशी की वर्षों पुरानी परंपरा, कालि‍या नाग के अहंकार का श्रीकृष्ण ने कि‍या मर्दन

महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज़

आपको बता दें, कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले भले पहले से कम हुए है लेकिन इसका डर अब भी है। लोग अब भी कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले 17 लाख के पार हो चुके हैं। यहां पर कोरोना के 17 लाख 57 हजार से ज्यादा केस हैं। 46 हजार 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में कोरोना के 80 हजार 221 एक्टिव केस हैं और 16 लाख 30 हजार 111 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, मुंबई की बात करें तो यहां पर कोरोना के 2 लाख 71 हजार 500 से ज्यादा केस हैं और 10 हजार 615 लोगों की मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें…पुलिस को बड़ी कामयाबी: रांची से 5 उग्रवादी गिरफ्तार, सरगना की तलाश जारी

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story