×

खेत में निकले सोने-चांदी के सिक्के, लूटने की मची होड़, मालामाल हुए लोग

खेत में खजाना निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई ओर लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े। वहां पहुंचकर लोगों ने जहां फावड़े से जगह जगह मिट्टी की खुदाई शुरू कर दी। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग मिट्टी को मानने भी लगे।

Newstrack
Published on: 18 Nov 2020 4:54 PM GMT
खेत में निकले सोने-चांदी के सिक्के, लूटने की मची होड़, मालामाल हुए लोग
X
शामली में खेत से निकले सोने-चांदी के मुगलकालीन सिक्के, लुटने के लिए दौड़े लोग

शामली: जिले में खेत से मिटटी खुदाई के दौरान सोने व चांदी के सिक्के निकलने के बाद खेत में सिक्के लूटने के लिए लोगों की भीड जमा हो गई। रात के वक्त अवैध रूप से खेत में कराए जा रहे मिट्टी खनन के दौरान खजाना निकलने की सूचना लोगों को दिन निकलने पर उस वक्त हुई जब सड़क पर मिट्टी के साथ कुछ लोगों ने सोने-चांदी के पुराने सिक्को को पड़ा पाया।

ये भी पढ़ें: पुलिस को बड़ी कामयाबी: रांची से 5 उग्रवादी गिरफ्तार, सरगना की तलाश जारी

खेत में खजाना निकलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई ओर लोग खेतों की ओर दौड़ पड़े। वहां पहुंचकर लोगों ने जहां फावड़े से जगह जगह मिट्टी की खुदाई शुरू कर दी। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग मिट्टी को मानने भी लगे। लोगो को खुदाई के दौरान जो सिक्के मील है वह मुगलकालीन बताये जा रहे है।

सोने और चाँदी के मुगलकालीन सिक्के मिले

दरअसल आपको बता दे कि पूरा मामला जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र के गाँव खेड़ी खुश नाम का है जहाँ पर खेत से खुदाई के दौरान सोने और चाँदी के मुगलकालीन सिक्के मिले है। खेत में खुदाई के दौरान सिक्के मिलने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और लोगों को और खेत की खुदाई निकालने में जुट गए।

खेत के मालिक ने किया इंकार

इस दौरान बताया जाता है कि उनके हाथ भी कुछ सिक्के लगे हैं जबकि चर्चा यह है कि रात में खुदाई के दौरान खेत मालिक और वहां काम कर रहे मजदूरों को काफी संख्या में सोने और चांदी के पुराने सिक्के मिले थे जिनका वजन दो से ढाई किलो तक बताया जा रहा है, अब इनमें सोने के कितने सिक्के हैं और चांदी के कितने हैं इसका सही आकलन नहीं हो सका है।

बताया जाता है कि खेत से निकले यह सोने और चांदी के सिक्के मुगलकालीन है जो किसी समय में यहां दबाए गए होंगे उधर दूसरी ओर गांव में मिट्टी खुदाई के दौरान सोने चांदी के सिक्के मिलने की सूचना पर पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने लोगों से पूछताछ की इस दौरान खेत मालिक मजदूरों और लोगों ने पूरी तरह से खजाना मिलने की बात से मुकरते हुए अपने पास कोई सिक्का होने से भी साफ इनकार कर दिया।

घंटो तक पुलिस वहां मौजूद रहे और उसने घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी कराई। जमीन में खुदाई के दौरान से जयनगर आने की सूचना मिलते ही एसडीएम शशि अरोड़ा भी पुरातत्व विभाग की टीम को लेकर मौके पर पहुंचे और वहां पर पुरातत्व विभाग की टीम ने छानबीन की लेकिन पुलिस विभाग को कोई पुराना खजाना वहां खड़े होने के कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले और ना ही इस बात की कोई पुष्टि हो पाई कि वहां पर कोई सिक्के निकले हैं।

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा की कल नवनियुक्त प्रदेश प्रभारियों के साथ बैठक, फिर करेंगे ये काम

पुलिस ने कही ये बात

हालांकि पुरातत्व विभाग की टीम ने बताया कि हो सकता है कि कोई किसी का धन यहां पर कभी दबाया गया हो और वह खुदाई के दौरान यहां पर लोगों को मिला हो क्योंकि यहां पर ऐसा कोई सबूत नहीं मिल पाया है कि जिससे यह आशंका जताई जा सके कि यहां पर कोई मुगलकालीन समय का खजाना हो सकता है।

वहीं इस पूरे मामले पर एसडीएम ऊण मनी अरोड़ा ने बताया कि अभी मैं स्वास्थ्य विभाग की टीम पुलिस और प्रशासन की टीम साथ में आई है और अभी यहां पर ऐसा कुछ मिला नहीं है जैसा कि खेत मालिक से बात हुई है तो अभी आगे जो भी होगा हम बताएंगे। अभी तो पुरातत्व टीम के मुताबिक यहां पर कुछ नहीं है ठीक बाकी आगे जाँच की जाएगी तभी पता चलेगा।

रिपोर्ट: पंकज प्रजापति

Newstrack

Newstrack

Next Story