×

सत्ते पे सत्ता की रीमेक को करने से किया इस स्टार ने इनकार, फराह खान हो गई परेशान

सलमान खान की हाल में रिलीज दबंग-3  हिट साबित हुई है। इधर खबर है कि फराह खान सलमान को अपनी फिल्म सत्ते पे सत्ता की रिमेक में लेना चाहती है। खबर ये भी है कि ये रीमेक जल्दी नहीं बनेगा, क्योंकि राजेश वासनी इस फिल्म के लिए बड़ी रकम की मांग कर रहे हैं।

suman
Published on: 28 Dec 2019 11:34 PM IST
सत्ते पे सत्ता की रीमेक को करने से किया इस स्टार ने इनकार, फराह खान हो गई परेशान
X

मुंबई सलमान खान की हाल में रिलीज दबंग-3 हिट साबित हुई है। इधर खबर है कि फराह खान सलमान को अपनी फिल्म सत्ते पे सत्ता की रिमेक में लेना चाहती है। खबर ये भी है कि ये रीमेक जल्दी नहीं बनेगा, क्योंकि राजेश वासनी इस फिल्म के लिए बड़ी रकम की मांग कर रहे हैं। राजेश के पास ओरिजिनल फिल्म के राइट्स हैं। दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, कृति सेनन और कटरीना कैफ जैसी बड़ी एक्ट्रेसेज को इस फिल्म के लिए ऑफर दिए जा चुके हैं।

यह पढ़ें...अमिताभ बच्चन आये अनुराग कश्यप के निशाने पर, री-ट्वीट करते हुए कही ये बड़ी बात

खबरों के मुताबिक, सलमान खान ने भी सत्ते पे सत्ता के रीमेक को करने से मना कर दिया है। माना जा रहा है कि फराह खान ने सलमान को फिल्म का ऑफर दिया था और उन्होंने मना कर दिया। 'फराह खान ने पिछले हफ्ते मेहबूब स्टूडियो में सलमान खान से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि ये बिग बॉस 13 होस्ट करने के बारे में बात कर रहे थे लेकिन ऐसा नहीं थ।

फराह वहां सलमान से सत्ते पे सत्ता में काम करने के लिए पूछने गई थीं,लेकिन सलमान खान ने इस ऑफर को मना कर दिया क्योंकि उनके पास साल 2022 तक कोई खाली डेट नहीं है।

यह पढ़ें..करोड़ों में बिकने वाला क्रिकेटर इस हॉट लड़की को दे बैठा दिल, अब करेगा शादी

फराह खान ने बताया, 'लोग अपनी खुद की कहानी बना रहे हैं। वहीं बात कर रहे हैं कि कौन फिल्म को मेरे साथ कर रहा है और किसने फिल्म को छोड़ा है। जब तक हम नहीं बताते कि हम फिल्म बना रहे हैं, फिल्म का नाम क्या है और कौन इस फिल्म में काम कर रहा है तब तक सारी बातें अफवाह है, जिसे हम नकारना नहीं चाहते क्योंकि ऐसा करने का कोई फायदा नहीं है। बता दें कि सलमान खान के पास फिलहाल दो बड़े प्रोजेक्ट्स- राधे और किक 2 हैं।

suman

suman

Next Story