TRENDING TAGS :
Salman Yusuff Khan Birthday: स्कूल में ही दिल हार बैठे थे सलमान, किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है डांसर की लव स्टोरी
Salman Yusuff Khan Birthday: आज फेमस डांसर और एक्टर सलमान युसूफ खान अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आइए आज इस खास मौके पर हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
Salman Yusuff Khan Birthday: टीवी इंडस्ट्री के फेमस डांसर- एक्टर और कोरियोग्राफर सलमान युसूफ आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी मेहनत से जो नाम कमाया है, वह किसी से छुपा नहीं है। लेकिन उनकी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अक्सर उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रहती हैं। जी हां, एक्टर लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। तो आइए आज एक्टर के 38वें जन्मदिन पर हम आपको उनकी लव स्टोरी से जुड़ी कुछ बातें बताते हैं।
कैसे शुरू हुई थी सलमान युसूफ खान की लव स्टोरी
हमारी टीवी इंडस्ट्री में ऐसे कई सेलेब है, जिनकी लव स्टोरी काफी दिलचस्प है। इन्हीं में से एक सलमान भी हैं। शादी से पहले सलमान युसूफ खान काफी लंबे समय तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रह चुके हैं। उस दौरान एयरलाइन में काम करने की वजह से उनकी वाइफ फैजा अक्सर घर से बाहर रहती थीं, तो वहीं सलमान युसूफ खान भी अपने शोज की शूटिंग में व्यस्त रहते थे। सलमान युसूफ खान और फैजा दोनों ही बैंगलुरु के रहने वाले हैं और दोनों की मुलाकात बचपन में तब हुई थी जब सलमान-फैजा के साथ स्कूल में पढ़ते थे। सलमान युसूफ खान और फैजा ने हाईस्कूल की पढ़ाई साथ में ही है। इस दौरान सलमान युसूफ खान, फैजा को अपना दिल दे बैठे थे, लेकिन स्कूल के बाद दोनों अलग हो गए थे और फिर 10 साल बाद दोनों की मुलाकात एक बार फिर हुई जिसके बाद 9 दिसंबर 2009 को सलमान युसूफ खान ने सबके सामने फैजा को प्रपोज किया था।
पहचान बनाने के बाद की फैजा से शादी
फैजा के दिल में भी सलमान के लिए प्यार था। इसलिए उन्होंने सलमान को हां कह दिया था, जिसके बाद दोनों ने लगभग 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन सलमान ने फैजा से शादी तब तक नहीं की, जब तक उन्होंने अपनी पहचान नहीं बना ली। सलमान ने डीआईडी में अपनी मेहनत से जीत हासिल की और फिर बाद में एक बड़ा स्टार बनते ही फैजा से 9 दिसंबर 2013 को फैजा से शादी कर ली थी। खास बात यह है कि साल 2009 में इसी दिन सलमान युसूफ खान ने फैजा को प्रपोज किया था। शादी के तीन साल बाद 2016 में सलमान खान के घर एक बेटे ने दस्तक दी थी और आज कपल अपनी हैप्पी लाइफ को एंजॉय कर रहा है।
कैसे बनाई सलमान युसुफ ने अपनी पहचान
सलमान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो वह 'डांस इंडिया डांस 1' के विनर के रूप में उभरने के बाद बहुत फेमस हो गए थे। उन्होंने रियलिटी शो 'फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5' और 'झलक दिखला जा 9' में भी भाग लिया था। जिसके बाद उन्होंने साल 2013 में रेमो डिसूजा की निर्देशित और प्रभु देवा, धर्मेश येलांडे, लॉरेन गॉटलिब और पुनीत पाठक के 3डी डांस-आधारित फिल्म 'एबीसीडी: एनीबडी कैन डांस' के साथ एक्टिंग की शुरुआत की थी, जिसमें वह वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, प्रभु देवा, राघव जुयाल और नोरा फतेही के साथ नजर आए थे। इसके बाद वह डांस फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में भी दिखाई दिए थे। सलमान आखिरी बार स्टार प्लस के रियलिटी शो 'डांस प्लस 6' में नजर आए थे, जो पिछले साल खत्म हुआ था।