×

Sapna Chaudhary Songs 2023: सपना चौधरी का लाजवाब डांस वीडियो, धमाल मचा रहें ये 5 गाने

Sapna Chaudhary Songs 2023: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सुर्खियों में बनीं रहती हैं। उन्होंने अपने जबरदस्त गाने से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया है। सपना चौधरी का गाना सुनते ही हर कोई बस झूमने पर मजबूर हो जाता है।

Shivani Tiwari
Published on: 27 April 2023 1:01 AM IST
Sapna Chaudhary Songs 2023: सपना चौधरी का लाजवाब डांस वीडियो, धमाल मचा रहें ये 5 गाने
X
Sapna Chaudhary Songs 2023 (Photo- Social Media)
Sapna Chaudhary Songs 2023: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी सुर्खियों में बनीं रहती हैं। उन्होंने अपने जबरदस्त गाने से लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया है। सपना चौधरी का गाना सुनते ही हर कोई बस झूमने पर मजबूर हो जाता है। सपना चौधरी हरियाणवी गानों के साथ ही भोजपुरी गानों में भी नजर आ चुकी हैं, जो सुपरहिट हुए और यहां तक की आज भी ट्रेंड कर रहें हैं। तो चलिए आज आपको सपना चौधरी के लेटेस्ट गानों के बारे में बताते हैं जो यूट्यूब और लोगों के बीच खूब धमाल मचा रहें हैं।
1. बिजली (Bijli)
सपना चौधरी का गाना "बिजली" अभी हाल ही में रिलीज हुआ है और जबरदस्त धमाल मचा रहा है। यह गाना न सिर्फ यूट्यूब पर बल्कि हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहा है। गाने में सपना चौधरी का धमाकेदार डांस देखने को मिल रहा है, वहीं गाने को आवाज रेणुका पंवार ने दी है। अबतक गाने को 7.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। पूरा गाना देखने के लिए यहां
क्लिक करें
2. जले(Jale)
सपना चौधरी का हालिया रिलीज हुआ गाना "जले" ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। हर गाने की तरह सपना चौधरी के इस गाने ने भी तहलका मचा दिया। एक्ट्रेस के ठुमके के तो लोग दीवाने हो गए। तीन महीने पहले रिलीज हुआ यह गाना अभी भी यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और अबतक इसे 24 मिलियन लोग देख चुके हैं। इस गाने को शिवा चौधरी ने अपनी आवाज दी है।

3. तुना तुना(Tunna Tunna)
सपना चौधरी का गाना "तुना तुना" की बीट इतनी कमाल की है, कि इसे सुनते ही पैर अपने आप थिरकने लग जाएंगे। वहीं गाने में सपना चौधरी के डांस और एक्सप्रेशन बेहद जबरदस्त हैं। खासतौर जब वो ठुमके लगा रहीं हैं, आपकी निगाहें तो उनके कमर पर ही अटक जाएंगी। सपना चौधरी के इस गाने को Ruchika Jangid ने अपनी आवाज दी है। करीब एक महीने पहले रिलीज हुए इस गाने को 7.7 मिलियन लोग देख चुके हैं। पूरा गाना देखने के लिए यहां क्लिक करें

4. खुले खुले बाल (khule Khule Baal)
सपना चौधरी पर फिल्माया गया गाना "खुले खुले बाल" बेहद ही शानदार गाना है। इस गाने को मासूम शर्मा ने गाया है और इसे बड़ी ही खूबसूरती से फिल्माया गया है। पूरे गाने में सपना चौधरी का अंदाज देखते बन रहा है। लगभग तीन महीने पहले रिलीज हुए इस गाने को 18 मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है। पूरा गाना देखने के लिए यहां क्लिक करें

5. बलम (Balam)
सपना चौधरी का गाना "बलम" लोगों के बीच छाया हुआ है। इस गाने पर यूजर्स खूब रील्स बना रहें हैं, हालांकि इस गाने को रिलीज हुए काफी महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी भी गाने को लेकर दर्शकों में क्रेज देखते बन रहा है। सपना चौधरी और माही गिल पर फिल्माए गए इस गाने को 16 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story