×

किसी राजमहल से कम नहीं है अजय-काजोल का घर, देखें अंदर की तस्वीरें

बॉलीवुड जगत के सभी एक्टर्स अपने शानदार घर की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इन सभी स्टार्स का घर एक से बढ़ कर एक है। हर एक घर अपनी अलग- अलग कहानी है। ऐसे ही एक घर है बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन..

Newstrack
Published on: 15 March 2021 6:49 PM IST
किसी राजमहल से कम नहीं है अजय-काजोल का घर, देखें अंदर की तस्वीरें
X
अजय-काजोल का घर, देखें अंदर की तस्वीरें

मुंबईः बॉलीवुड जगत के सभी एक्टर्स अपने शानदार घर की तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इन सभी स्टार्स का घर एक से बढ़ कर एक है। हर एक घर अपनी अलग- अलग कहानी है। ऐसे ही एक घर है बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन और काजोल का। जिनके आलीशान घर किसी राजमहल से कम नहीं है। यह दोनों बहुत ही शानदार घर में रहते हैं तो चलिए देखते हैं कितना आलीशान है इनका घर।

घर का नाम शिव शक्तिः

आप को बता दें कि अभिनेता अजय देवगन और काजोल बॉलीवुड के पावर कपल हैं। जब काजोल अपने करियर के ऊचाई पर थी तो श्रीमती अजय देवगन बन गईं। इनकी शादी को 21 साल हो गया हैं। इन दोनों कपल के दो बच्चे भी है।दोनों के पास मुंबई के पॉश इलाके जुहू में आलीशान बंगले हैं। उनके घर का नाम शिव शक्ति है।

देखें तस्वीरेंःअजय काजोल

दरअसल अजय और काजोल बेटे युग के साथ इस घर में रहते हैं। जैसा कि उनके घर की सजावट के लिए, उनके घर की दीवारें सफेद हैं, वहां की सब कुछ लकड़ी से बना हुआ है जो दिखने में बहुत ही खूबसूरत है। काजोल अपने घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। ग्राउंड फ्लोर पर एक लिविंग रूम और डाइनिंग स्पेस है।

काजोल अजय

सीडी उसके घर को राज महल लुक

ये भी पढ़ेंःगाजीपुर: हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा

इनके घर का फर्श भी एक अनूठी शैली में किया जाता है। फर्श में लकड़ी और टाइल्स दोनों है। घर के अंदर सीडीओ के साथ एक लिफ्ट भी है। काजोल का घर बहुत ही खूबसूरत लकड़ी की सीडी से बना है। ये सीडी उसके घर को राज महल लुक देती है।बता दें कि सीढ़ियों के पास की सजावट सबसे ध्यान आकर्षित करती है। उनके घर में तीन मंजिला लकड़ी का घुमावदार सीडीओ

काजोल अजय

काजोल को अपने घर को सजाने में बहुत दिलचस्पी है। काजोल के घर में सभी सामान विदेश से है । काजोल विदेश से घर को सजाने के लिए सामान लाती है समुद्र के किनारे बना यह बंगला हरियाली से घिरा हुआ है।

ये भी पढ़ेंःUP में निकलीं भर्तियां: SI समेत कई पदों पर बंपर वैकेंसी, यहां है पूरी जानकारी

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Newstrack

Newstrack

Next Story