×

सलमान खान फिर लेंगे 'डेविल' का अवतार, इस दिन रिलीज होगी 'किक-2'

'तुम डेविल के पीछे डेविल तुम्हारे पीछे, इट्स टू मच फन', सलमान खान की फिल्म ‘किक’ के रिलीज होने के बाद ये डायलॉग तो उनके हर फैन्स की जुबान पर मानो रट सा गया था।

Shreya
Published on: 15 Jan 2020 2:12 PM IST
सलमान खान फिर लेंगे डेविल का अवतार, इस दिन रिलीज होगी किक-2
X
सलमान खान फिर लेंगे 'डेविल' का अवतार, इस दिन रिलीज होगी 'किक-2'

मुंबई: 'तुम डेविल के पीछे डेविल तुम्हारे पीछे, इट्स टू मच फन', सलमान खान की फिल्म ‘किक’ के रिलीज होने के बाद ये डायलॉग तो उनके हर फैन्स की जुबान पर मानो रट सा गया था। वहीँ अब इस फिल्म के सीक्वल की ख़बरें भी सामने आ रही हैं।

साजिद नाडियाडवाला फिल्म को करेंगे प्रोड्यूस

जी हाँ, 'किक 2' को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। वह 2021 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली 'कभी ईद कभी दिवाली' के भी प्रोड्यूसर हैं। हाल में मीडिया से बात करते हुए साजिद ने अपनी आने वाली फिल्मों की जानकारी दी। उन्होंने कहा, 'सलमान और मैं लगभग 6 साल बाद साथ काम कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे 'जुड़वा' वाले दिन वापस आ गए हों। मैंने 'किक' के सीक्वल से पहले ही 'कभी ईद कभी दिवाली' को लिखना शुरू कर दिया था। यह बिल्कुल अलग तरह की फिल्म होगी और ऑडियंस को इसमें सलमान का अवतार जरूर पसंद आएगा।'

यह भी पढ़ें: यूपी में पहली बार ऐसा: इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में नजर आएंगी बड़ी-बड़ी हस्तियां

अगले साल रिलीज होगी फिल्म 'किक 2'

सलमान खान फिर लेंगे 'डेविल' का अवतार, इस दिन रिलीज होगी 'किक-2'

इसके बाद साजिद ने 'किक-2' के बारे में भी चर्चा की। इस फिल्म की रिलीज डेट के बारे में उन्होंने कहा, 'सलमान और साजिद दोनों ही किक का सीक्वल लाना जाते हैं। हमने इसकी स्क्रिप्ट लिख ली है जिसमें डेविल के कैरक्टर को जस्टीफाई किया गया है.. स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट तैयार है और इस साल के अंत तक इसका स्क्रीनप्ले पूरा कर लिया जाएगा। उम्मीद है कि 'किक 2' 2021 में दिसंबर के महीने में रिलीज होगी।'

यह भी पढ़ें: इसलिए एक्ट्रेस नहीं बनी मां! शादी के सालों बाद सामने आई सच्चाई

वर्कफ्रंट की बात करें तो...

साजिद और सलमान काफी अच्छे दोस्त हैं। दोनों ने साथ में बहुत सारी फ़िल्में भी की हैं। जिनमें ‘जुड़वा’ ‘मुझसे शादी करोगी’ और ‘हर दिल जो प्यार करेगा’ जैसी फ़िल्में शामिल हैं। वहीँ सलमान खान इस वक़्त ‘राधे’ की शूटिंग में बिजी हैं जिसके डायरेक्टर प्रभुदेवा हैं। इससे पहले सलमान-प्रभुदेवा ने साथ में दबंग-3 बनाई थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और यह इस ईद पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

यह भी पढ़ें: मशीहा थे ये खूंखार डाकू: इनके ये किस्से आपके होश उड़ा देंगे



Shreya

Shreya

Next Story