×

Shahrukh Khan: मन्नत की बालकनी में 'पठान' का हुक स्टेप करते नजर आए किंग खान, शानदार झलक देख चिल्ला उठे फैंस

Shahrukh Khan: रोमांस के किंग कहलाने वाले शाहरुख खान के लिए फैंस कितने उत्साहित रहते हैं, ये तो आप सब देख ही चुके हैं। शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस टूट पड़ते हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 10 Jun 2023 6:27 PM IST
Shahrukh Khan: मन्नत की बालकनी में पठान का हुक स्टेप करते नजर आए किंग खान, शानदार झलक देख चिल्ला उठे फैंस
X
Shahrukh Khan with his Fans (Photo- Social Media)
Shahrukh Khan: रोमांस के किंग कहलाने वाले शाहरुख खान के लिए फैंस कितने उत्साहित रहते हैं, ये तो आप सब देख ही चुके हैं। शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए उनके फैंस टूट पड़ते हैं, ऐसे में सोचिए अगर किंग खान अचानक अपने फैंस को सरप्राइज़ दे दे, तो उनके फैंस का क्या रिएक्शन होगा। जी हां!! हाल फिलहाल में ऐसा ही कुछ हुआ है।

शाहरुख खान ने दिया फैंस को सरप्राइज

शाहरुख खान के मुंबई स्थित बंगले "मन्नत" के बाहर रोजाना हजारों फैंस इकट्ठा रहते हैं, हालांकि इसकी कोई उम्मीद नहीं रहती कि किंग खान की झलक देखने को मिलेगी या नहीं, लेकिन इसके बावजूद हजारों फैंस उनके घर के बाहर मौजूद रहते हैं। वैसे कुछ दिन फिक्स है जब शाहरुख यकीनन अपने फैंस को झलक दिखाते हैं, जैसे कि उनका जन्मदिन और ईद। हालांकि इसके अलावा भी कभी कभी शाहरुख अचानक से अपने फैंस को सरप्राइज दे देते हैं, जैसे कि आज। एसआरके ने आज फिर अपनी बालकनी में आकर अपने फैंस से मुलाकात की।

शाहरुख ने फैंस से की मुलाकात

शाहरुख खान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि आज का है। उस वीडियो में किंग खान अपनी बालकनी में आकर अपने फैंस से मुलाकात करते नजर आ रहें हैं। हालांकि आज कोई खास दिन नहीं था, लेकिन इसके बावजूद शाहरुख के हजारों फैंस मन्नत के बाहर इकठ्ठा थे, और जैसे ही किंग खान अपनी बालकनी पहुंचे, उन्हें देखते ही फैंस चिल्लाने लगे और उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।

पठान का हुक स्टेप करते नजर आए किंग खान

शाहरुख खान ने अपने फैंस से मुलाकात तो की ही, साथ ही वह बालकनी में खड़े होकर अपनी फिल्म "पठान" के गाने "झूमे जो पाठन" का हुक स्टेप भी करते नजर आए। यही नहीं किंग खान ने अपना आइकॉनिक पोज भी किया, साथ ही फैंस का आभार भी जताया। किंग खान का ये अंदाज देख उनके फैंस जमकर हूटिंग करते नजर आ रहें हैं, जो वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है।

शाहरुख खान अपकमिंग फिल्म

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आखिरी बार फिल्म "पठान" में नजर आए थे, जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब वह अपनी फिल्म "जवान" को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म "जवान" के लिए शाहरुख के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। वहीं "जवान" के अलावा शाहरुख खान सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म "टाइगर 3" में कैमियो करते नजर आने वाले हैं।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story