×

Shahid Kapoor New Film: शाहिद कपूर ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म, स्टार कास्ट समेत यहां पढ़े पूरी डिटेल

Shahid Kapoor New Film: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर बैक टू बैक अपनी फिल्मों का ऐलान कर रहें हैं। आज फिर अभिनेता ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम "ब्लडी डैडी" है।

Shivani Tiwari
Published on: 13 April 2023 12:36 AM IST (Updated on: 13 April 2023 12:58 AM IST)
Shahid Kapoor New Film: शाहिद कपूर ने अनाउंस की अपनी नई फिल्म, स्टार कास्ट समेत यहां पढ़े पूरी डिटेल
X
Bloody Daddy Poster (Photo- Social Media)
Shahid Kapoor New Film: बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर बैक टू बैक अपनी फिल्मों का ऐलान कर रहें हैं। अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने कृति सेनन के साथ अपनी नई फिल्म अनाउंस की थी, और आज फिर अभिनेता ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम "ब्लडी डैडी" है।

शाहिद कपूर का धमाकेदार पोस्टर आया सामने

अभिनेता शाहिद कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर नई फिल्म "ब्लडी डैडी" की घोषणा की और साथ ही फिल्म का पहला धमाकेदार पोस्टर भी रिवील कर दिया। "ब्लडी डैडी" के पोस्टर में शाहरुख खान इंटेंस लुक देते हुए खून से लतपथ नजर आ रहें हैं।
देखें पोस्टर -

टीजर को लेकर शाहिद कपूर ने दिया बड़ा अपडेट

शाहिद कपूर ने "ब्लडी डैडी" का पोस्टर रिवील करने के साथ ही टीजर से जुड़ी डिटेल भी शेयर की। पोस्टर साझा करते हुए शहीद कपूर ने कैप्शन में लिखा, "टीजर बहुत जल्द जारी कर रहें हैं।" इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की पूरी स्टार कास्ट को भी टैग किया है।

जानें फिल्म "ब्लडी डैडी" की स्टार कास्ट

शाहिद कपूर की "ब्लडी डैडी" में उनके अलावा डायना पेंटी, संजय कपूर, राजीव खंडेलवाल, विवियन भाटेना और रोनित रॉय जैसे कलाकार नजर आयेंगे। फिल्म में शाहिद कपूर पिता के रोल में दिखाई देंगे। यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने जा रही है।

इस फिल्म का रीमेक है "ब्लडी डैडी"

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म "ब्लडी डैडी" साल 2011 में रिलीज हुई फ्रेंच फिल्म "स्लीपलेस नाइट" का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को अली अब्बास जफर ने डायरेक्ट किया है, जबकि हिमांशु किशन मेहरा द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अब बहुत जल्द टीजर दर्शकों के सामने होगा।

शाहिद कपूर वर्कफ्रंट

शाहिद कपूर हाल ही में रिलीज हुई अमेजन प्राइम की फिल्म "फर्जी" में नजर आए थे, जिसे बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। वहीं आखिरी बार वह बड़े पर्दे पर फिल्म "जर्सी" में दिखाई दिए थे, जिसे ठीकठाक प्रतिक्रिया मिली थी। शाहिद कपूर ने कुछ दिन पहले ही कृति सेनन के साथ एक फिल्म अनाउंस की थी, हालांकि फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं किया है, उस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story