×

Shahrukh Khan ने खोला राज, ये है अबराम की favorite मूवी

बॉलीवुड के किंग खान से उनके फैंस ने काफी मजेदार सवाल पूछे जिसका शाहरुख ने भी मजाकिया जवाब दिए। लेकिन इन सब बातचीत के बीच एक फैंस से शाहरुख खान को अनमोल तोहफा दिया।

SK Gautam
Published on: 23 July 2023 9:52 PM IST
Shahrukh Khan ने खोला राज, ये है अबराम की favorite मूवी
X

मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान अलग-अलग मौके पर अपने फैंस से बातचीत करते हैं। इस बार उन्होंने इसके लिए दशहरे का दिन चुना। उन्होंने ट्विटर पर #AskSRK का एक ओपन सेशन रखा जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए।

बॉलीवुड के किंग खान से उनके फैंस ने काफी मजेदार सवाल पूछे जिसका शाहरुख ने भी मजाकिया जवाब दिए। लेकिन इन सब बातचीत के बीच एक फैंस से शाहरुख खान को अनमोल तोहफा दिया।

ये भी देखें : ओह तेरी! यहां 119 जजों का हुआ ये हाल, दंग रह गए सभी

भागवत का मुस्लिमों पर बड़ा बयान

एक यूजर ने शाहरुख से सवाल पूछा कि वह इस दशहरे के मौके पर अपनी फिल्म ‘रा. वन’ की सीडी क्यों नहीं जला देते। इसके जवाब में शाहरुख ने कहा कि अरे कितना जले पर नमक छिड़कोगे।’

बता दें कि शाहरुख की इस फिल्म में करीना कपूर और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में थे, लेकिन यह फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

करोड़ से ज्यादा का घाटा

तो वहीं एक फैंस ने अपने हाथों से बनाई हुई शाहरुख खान के माता-पिता की पेटिंग की फोटोज को शेयर की और लिखा, ‘आपके लिए गिफ्ट है भाई, देख लो प्लीज बहुत मेहनत की है। मुझे पता है परफेक्ट नहीं है, लेकिन आपको अच्छा लगेगा। लव यू।’

ये भी देखें : बैंक का बम्पर ऑफर! इस दिवाली में खर्चा होगा कम, यहां से करें जमकर खरीदारी

इसके जवाब में शाहरुख ने लिखा कि शुक्रिया मैंने ये फोटोज सेव कर ली हैं। मैं इन्हें प्रिंट करके अपने कमरे में लगाऊंगा।’

शाहरुख ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘रा.वन’ ही उनके छोटे बेटे अबराम ने देखी है और यह उसकी फेवरिट फिल्म है। अबराम के बारे में ही एक अन्य यूजर ने शाहरुख से पूछा कि वह उसके साथ काम करते कब नजर आएंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए किंग खान ने कहा कि वह अबराम के शेड्यूल का इंतजार कर रहे हैं कि उन्हें उसके साथ काम करने की कुछ तारीखें मिल सकें। शाहरुख ने अपने फैंस के अलग-अलग सवालों के जवाब दिए।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story