TRENDING TAGS :
बैंक का बम्पर ऑफर! इस दिवाली में खर्चा होगा कम, यहां से करें जमकर खरीदारी
जिस प्रकार हमें त्योहारों का इंतज़ार रहता है ठीक उसी प्रकार बाजार को भी त्योहारों का इंतजार रहता है। अधिकतर लोग किसी बड़ी खरीदारी या नई शुरुआत के लिए त्योहारों के शुभ अवसर का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन कई बार पैसे की तंगी से खरीदारी नहीं कर पाते।
लखनऊ: अक्सर देखा जाता है कि त्योहारी सीजन में लोगों का खर्चा इतना बढ़ जाता है और लोगों को कर्ज लेना पद जाता है। इसी को देखते हुए उपभोक्ताओं को बाजार तक लाने और उनका खर्च घटाने के लिए कंपनियों के अलावा बैंक भी कई तरह के ऑफर दे रहे हैं। एसबीआई, पीएनबी जैसे सरकारी बैंक के अलावा निजी क्षेत्र के कई बड़े बैंक भी उपभोक्ताओं को कई तरह की सहूलियत दे रहे हैं।
जिस प्रकार हमें त्योहारों का इंतज़ार रहता है ठीक उसी प्रकार बाजार को भी त्योहारों का इंतजार रहता है। अधिकतर लोग किसी बड़ी खरीदारी या नई शुरुआत के लिए त्योहारों के शुभ अवसर का बेसब्री से इंतजार करते हैं, लेकिन कई बार पैसे की तंगी से खरीदारी नहीं कर पाते।
ये भी देखें : बड़ी दुर्घटना: गैस भरते समय हुआ ब्लास्ट इतने लोगों की हुई मौत
इसी को देखते हुए बैंकों ने इसका समाधान निकाला है जिसके अंतर्गत कई ऑफर पेश किए हैं। अगर त्योहारों पर आप घरेलू चीजों से लेकर वाहन तक खरीदने का मन बना रहे हैं, तो इन बैंकों के ऑफर का इस्तेमाल कर सस्ती ईएमआई और छूट सहित कई लाभ उठा सकते हैं।
पैसे नहीं हैं मत करिए चिंता, शॉपिंग कराएगा SBI
सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI ने त्योहारों पर अपने खाताधारकों को बिना पैसे के खरीदारी करने का मौका दिया है। बैंक ने डेबिट कार्ड EMI सुविधा का ऑफर दिया है, जिसमें ग्राहक को खरीदारी के समय कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा और उसके डेबिट कार्ड पर अगले महीने से EMI शुरू हो जाएगी। देश के 1,500 शहरों के 40 हजार से ज्यादा स्टोर पर SBI डेबिट कार्ड पर यह सुविधा दी जा रही है। ईएमआई 6 महीने से 18 महीने के बीच करा सकते हैं। इस पर कोई प्रोसेसिंग फीस या ईएमआई चार्ज नहीं लिया जाएगा।
ये भी देखें : मुंह से निकाल रहा था आग, झुलस कर हुई मौत
PNB दे रहा कैशबैक
पंजाब नेशनल बैंक ने दुर्गा पूजा के मौके पर ग्राहकों के लिए 10 फीसदी कैशबैक की पेशकश की है। इसका भुगतान रूपे कार्ड से करना होगा और न्यूनतम 2,000 रुपये की खरीदारी करनी होगी। एक कार्ड पर एक बार ही ऑफर का लाभ उठा सकेंगे। ग्राहक 8 अक्तूबर तक बिग बाजार, फूड बाजार और फैशन बिग बाजार में इस ऑफर पर खरीदारी कर सकते हैं।
‘त्योहारों पर कोना-कोना ख्वाब’ नाम से फेस्टिव लोन
निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक ने त्योहारों पर कोना-कोना ख्वाब नाम से फेस्टिव लोन शुरू किया है। यहां ग्राहकों कों बिना प्रोसेसिंग फीस और फोरक्लोजर शुल्क (अवधि से पहले कर्ज का पूरा भुगतान) के कर्ज मिलेगा। बैंक ने ऑटो लोन के लिए बाय नाऊ पे लेटर स्कीम शुरू की है। इस पर अभी कर्ज लेने वालों की ईएमआई अगले साल जनवरी से शुरू होगी। महिलाओं को त्योहारों पर 0.25 फीसदी से 0.50 फीसदी तक ब्याज में अतिरिक्त छूट दी जाएगी।
77 रुपये रोज देकर खरीदें बाइक
बैंक ने ग्राहकों को 77 रुपये रोज के भुगतान पर बाइक खरीदने का मौका दिया है। बैंक ने कहा है कि ड्रीम बाइक व्हील 77/दिन ऑफर में न तो आपको कोई डाउन पेमेंट करना है और न ही प्रोसेसिंग फीस लगेगी। लोन अप्रूव्ड होते ही पैसे कुछ ही देर में आपके खाते में आ जाएंगे।
ये भी देखें : ऐसी जगह जहां आज नहीं होगा रावण दहन, हुआ था ये बड़ा हादसा
AXIS बैंक ने मैगनस क्रेडिट कार्ड
हीरो के बाइक व स्कूटर पर 2,000 की छूट भी मिलेगी। ऑफर का लाभ 31 अक्तूबर तक उठाया जा सकेगा। इसी तरह, एक्सिस बैंक ने मैगनस क्रेडिट कार्ड लांच किया है। बैँक का दावा है कि इसकी ईएमआई की ब्याज दर अन्य बैंकों से काफी कम है। बैंक कार्ड पर 4.50 करोड़ रुपये का एयर एक्सिडेंट कवर दे रहा है।