TRENDING TAGS :
मुंह से निकाल रहा था आग, झुलस कर हुई मौत
स्टंट का नशा पाले बाइक सवार आये दिन सड़क पर स्टंटबाजी करते हैं। जिसके कारण वे अपनी जान तो गंवाते ही हैं, दूसरे लोगों की जान भी जोखिम में डालते हैं लेकिन इन पर न तो कोई रोक लगती है और न ही कोई कार्यवाही होती है।
मुजफ्फरनगर: रामलीला मंचन के दौरान स्टंट करके उसे और आकर्षक बनाने की कोशिशें कर रहे ताड़का का किरदार निभा रहे कलाकार के लिए बहुत भारी पड़ा। इस हादसे में कलाकार की जान भी चली गयी।
स्टंट का नशा पाले बाइक सवार आये दिन सड़क पर स्टंटबाजी करते हैं। जिसके कारण वे अपनी जान तो गंवाते ही हैं, दूसरे लोगों की जान भी जोखिम में डालते हैं लेकिन इन पर न तो कोई रोक लगती है और न ही कोई कार्यवाही होती है।
ये भी देखें: सेल्फी बनी काल! अचानक गिरी बिजली, सैंकड़ो में अकेला बना शिकार
आयोजकों में से चार के खिलाफ केस दर्ज
घटना यूपी के मुजफ्फरनगर की है जिसमें रामलीला के दौरान मुंह से आग निकालते समय झुलसकर मौत हो गई थी। मामले में लापरवाही बरतने पर पुलिस ने आयोजकों में से चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ताड़का वध लीला के दौरान मुंह से आग निकलने का करतब दिखाते समय वह झुलस गया था। घटना 29 सितंबर को स्थानीय रामपुरी इलाके में हुई थी।
मुंह में पेट्रोल डाल आग निकाल रहा था
रामलीला में अंकित नाम के कलाकार मुंह में पेट्रोल डालकर आग निकाल रहा था। इसी दौरान आग उसके कपड़े पर लग गई। इससे वह बुरी तरह झुलस गया। उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे दिल्ली रेफर कर दिया।
ये भी देखें: वाह अभिनंदन वाह! जानें क्या है आपरेशन बंदर?
गंभीर हालत में दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में भर्ती अंकित की इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे रामलीला कमेटी और स्थानीय लोगों में शोक व्याप्त हो गया। दशहरे के अवसर पर इस घटना से दशहरे का उत्साह भी खत्म हो गया।