TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ओह तेरी! यहां 119 जजों का हुआ ये हाल, दंग रह गए सभी

आपको जानकर हैरानी होगी कि गुजरात हाई कोर्ट के पोर्टल पर लगी इस लिस्‍ट के अनुसार फेल होने वाले इन 119 जजों में से 51 जज गुजरात में किसी न किसी कोर्ट में जज हैं।जून 2019 की स्थिति के अनुसार ये इन अदालतों में प्रिंसिपल जज या चीफ जुडिशल मैजिस्‍ट्रेट के पद पर तैनात थे।

SK Gautam
Published on: 23 July 2023 6:31 PM IST
ओह तेरी! यहां 119 जजों का हुआ ये हाल, दंग रह गए सभी
X

अहमदाबाद: यह एक बड़ा ही हास्यास्पद मामला है हुआ यह कि गुजरात में हाल ही में 40 जिला न्‍यायाधीशों के लिए एग्‍जाम हुए थे। हैरानी की बात यह हुई कि उसमें हिस्‍सा लेने वाले सभी 119 कार्यरत जजों और 1,372 वकीलों में से कोई भी यह परीक्षा पास नहीं कर पाया। जब गुजरात हाई कोर्ट ने सोमवार को जब लिखित परीक्षा के परिणाम का ऐलान किया तो परिणाम आया 'शून्‍य' ।

ये भी देखें : 90 दिनों में चली जाएगी जान! अब भारतीयों पर भी मंडरा रहा बड़ा खतरा

आपको जानकर हैरानी होगी कि गुजरात हाई कोर्ट के पोर्टल पर लगी इस लिस्‍ट के अनुसार फेल होने वाले इन 119 जजों में से 51 जज गुजरात में किसी न किसी कोर्ट में जज हैं।जून 2019 की स्थिति के अनुसार ये इन अदालतों में प्रिंसिपल जज या चीफ जुडिशल मैजिस्‍ट्रेट के पद पर तैनात थे।

35 प्रतिशत सीटों पर हुई थी परीक्षा

नियमानुसार हाई कोर्ट ने जिला जजों की खाली पड़ी 65 प्रतिशत सीटों पर सीनियर सिविल जजों का प्रमोशन कर दिया था। बाकी के बचे पदों में से 25 प्रतिशत पर वकीलों का और शेष 10 प्रतिशत पर अडिशनल डिस्ट्रिक्‍ट जजों का चयन होना था।

ये भी देखें : मुंह से निकाल रहा था आग, झुलस कर हुई मौत

मार्च में आवेदन आमंत्रित किए गए थे

इस तरह कुल 40 खाली पदों में 26 को प्रैक्टिस कर रहे वकीलों से भरा जाना था। डिस्ट्रिक्‍ट जज के 14 पद थे जिनके लिए 119 न्‍यायिक अधिकारी मैदान में थे। मार्च में आवेदन आमंत्रित किए गए थे और जून में 1,372 अधिवक्ताओं ने एलिमिनेशन टेस्ट में हिस्‍सा लिया था। एक ऑनलाइन परीक्षा में 50 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद उच्च न्यायालय ने 494 आवेदकों को लिखित परीक्षा में बैठने के लिए मंजूरी दे दी थी।

ये भी देखें : बड़ी दुर्घटना: गैस भरते समय हुआ ब्लास्ट इतने लोगों की हुई मौत

4 अगस्त को आयोजित की गई थी

परीक्षा 4 अगस्त को आयोजित की गई थी और न्यायिक अधिकारियों के लिए उपलब्ध 10 प्रतिशत कोटा में प्रमोशन के लिए फीडर कैडर से 119 जजों ने हिस्‍सा लिया था। उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल एचडी सुथार ने कहा कि 494 वकील में से एक भी उम्मीदवार लिखित परीक्षा में न्यूनतम अंक नहीं ला सका।

SK Gautam

SK Gautam

Next Story