ट्रैफिक पर सख्त महेश! इस एक्टर ने पहले ही कर दिया था ये काम

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू को हर कोई जनता है। इनको ने दक्षिण भारत की बहुत सी फिल्मों में काम किया है। महेश बाबू की फिल्म 'भारत अने नेनू' को रिलीज हुए एक साल से ऊपर हो चुका है, लेकिन अब भी फिल्म का एक सीन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

Roshni Khan
Published on: 27 March 2023 12:47 PM GMT
ट्रैफिक पर सख्त महेश! इस एक्टर ने पहले ही कर दिया था ये काम
X

हैदराबाद: तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू को हर कोई जनता है। इनको ने दक्षिण भारत की बहुत सी फिल्मों में काम किया है। महेश बाबू की फिल्म 'भारत अने नेनू' को रिलीज हुए एक साल से ऊपर हो चुका है, लेकिन अब भी फिल्म का एक सीन इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। 'भारत अने नेनू' में महेश बाबू ने सीएम की भूमिका निभाई है और एक सीन में वो अधिकारियों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर बहुत ज्यादा जुर्माना लगाने का आदेश देते हुए नजर आ रहे हैं।

ये भी देखें:हाय भगवान: ना AC ना फ्रिज फिर भी थमा दिया 618.5 करोड़ रुपये का बिल

ट्विटर पर वायरल हो रहा वीडियो

फिल्म का वो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है और लोगों का कहना है कि ज्यादा जुर्माना लगाने का आइडिया सरकार ने महेश बाबू की फिल्म 'भारत अने नेनू' से लिया है। ट्विटर पर कुछ लोग इसके लिए महेश बाबू को बधाई दे रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें कोसने से भी नहीं चूक रहे।

Image result for भारत अने नेनू

ट्विटर पर उनके एक प्रशंसक ने चुटकी लेते हुए लिखा कि 'देश तुमको कभी माफ नहीं करेगा'। उनके एक और प्रशंसक ने लिखा है कि 'राजनीति में आए बिना महेश बाबू ने इतना बड़ा बदलाव ला दिया, जरा सोचो अगर वो राजनीति में आ गए तो क्या होगा।'

फिलहाल तो महेश बाबू इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सरीलेरू नीकेवारू की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म का पोस्टर रिलीज हो चुका है और उसमें वो सेना की वर्दी पहने और हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में फिलहाल महेश बाबू कुछ भी बताना नहीं चाहते। इसी वजह से वो कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं हैं।

Image result for mahesh babu

लेकिन 'भारत अने नेनू' में अपनी भूमिका और खासकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माने की राशि में हुई बढ़ोतरी पर जरूर टिप्पणी की है। महेश बाबू ने कहा है 'मैं कुछ संदेश और प्रेरणा देने वाली फिल्म करने की कोशिश करता हूं। मेरी कोशिश होती है कि मेरी सोच लोगों तक पहुंचे और अपने काम के जरिए कुछ बदलाव ला सकूं।'

ये भी देखें:नवविवाहिता चढ़ी बली: आखिर में मौत को ही गले लगाना मुनासिब समझा

पत्नी नम्रता शिरोडकर ने किया सपोर्ट

महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर ने कहा है कि 'ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ज्यादा जुर्माना लगाने के फैसले से बेतरतीब तरीके से गाड़ी चलाने वालों पर नकेल कसेगी। प्रेरणा देने वाली फिल्म के लिए महेश बाबू की तारीफ करने के बजाय कुछ लोग उन्हें बुरा-भला कह रहे हैं। उन्हें लगता है कि लोगों की जेब को झटका देने वाला ट्रैफिक नियम महेश बाबू की वजह से आया है। सिनेमा से कुछ अच्छी बात सीखने को मिलती है तो उसकी तारीफ की जानी चाहिए।'

Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story