×

सोफिया ने वीडियो पोस्ट कर खुद को बताया मां दुर्गा का अवतार, ट्रोलर्स ने दिया ये जवाब

अक्सर अपने बयानों, वीडियो और तस्वीरों से विवादों में रहने वाली सोफिया हयात एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार सोफिया ने कुछ ऐसी हरकत की है कि ट्रोलर्स उनका पीछा छोड़ने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है। वे लगातार सोफिया की पोस्ट पर कमेन्ट कर रहे हैं और उन्हें बुरा भला कह रहे है।

Aditya Mishra
Published on: 21 Jun 2023 8:23 PM IST
सोफिया ने वीडियो पोस्ट कर खुद को बताया मां दुर्गा का अवतार, ट्रोलर्स ने दिया ये जवाब
X

लखनऊ: अक्सर अपने बयानों, वीडियो और तस्वीरों से विवादों में रहने वाली सोफिया हयात एक बार फिर से चर्चा में है।

इस बार सोफिया ने कुछ ऐसी हरकत की है कि ट्रोलर्स उनका पीछा छोड़ने के मूड में बिल्कुल भी नहीं है।

वे लगातार सोफिया की पोस्ट पर कमेन्ट कर रहे हैं और उन्हें बुरा भला कह रहे है।

अब आते हैं असल मुद्दे पर। दरअसल सोफिया हयात ने नवरात्रि के पहले दिन यानी कि आज मां दुर्गा को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो वाली वीडियो पोस्ट की है।

इस वीडियो में उन्होंने खुद को मां दुर्गा के अवतार में प्रस्तुत किया है। मां दुर्गा के चेहरे की जगह उन्होंने अपनी तस्वीर लगा रखी है।

अपने हाथों में त्रिशूल धारण कर रखा है। शेर पर सवार हैं और अपने त्रिशूल से राक्षस महिषासुर का वध करते दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें... सोफिया हयात ने कुबूला रोहित शर्मा के साथ थी रिलेशनशिप,अलग होने की भी बताई वजह?

पोस्ट में लिखी है ये बातें

उन्होंने उस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि नवरात्रि यानी की भारतीयों का एक ऐसा त्यौहार जिसमें नव दिन बेहद ही पवित्र माने जाते हैं। इस त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर मनाया जाता है।

ये हिंदू धर्म के चंद्र कैलेंडर के अनुसार नौ शुभ दिनों में आते हैं। उत्सव की नौ रातें (नवरत्रि) देवी दुर्गा के नौ अवतारों का स्मरण कराती हैं।

आगे लिखती हैं कि सभी महिलाएं दुर्गा का स्वरूप है। अगर आप मेरी इस पोस्ट से सहमत हैं तो आप उच्च मन के हैं और अगर यदि यह आपको नाराज करता है, तो यह इसलिए है क्योंकि आप उच्च विचार के साथ नहीं सोच सकते हैं और आप सभी महिलाओं को दिव्य माता, बहन और बेटियों के रूप में स्वीकार नहीं करते हैं।

सोफिया हयात मां है ... मैं दुर्गा हूं, मैं मां काली,, मां सरस्वती, पार्वती और मदर मैरी भी हूं... मैं सभी हूं।

आखिर में उन्होंने लिखा है कि सभी को नवरात्रि को ढेर सारी शुभकामनाएं। हम जीत चुके है।

ये भी पढ़ें...OMG: मॉडल से नन बनी सोफिया हयात ने बॉलीवुड को लेकर दिया फिर ऐसा स्टेटमेंट

ट्रोलर्स ने दिया ये जवाब

जैसे ही सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मां दुर्गा की फोटो वाली वीडियो को इस कमेन्ट के साथ पोस्ट किया। ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है।

किसी ने उन्हें बुरा भला कहा तो किसी ने उनकी इस पोस्ट के लिए तीखी आलोचना की। लिखा कि आप कैसे खुद को मां दुर्गा के अवतार तौर पर प्रस्तुत कर सकती हैं। ये ठीक बात नहीं है।

वहीं एक अन्य ट्रोलर्स ने उन पर अभद्र टिप्पणी करते हुए धमकी भरे अंदाज में उनका मोबाइल नम्बर मांगा है।

जबकि एक अन्य ट्रोलर्स ने लिखा है कि सोफिया आप पर शर्म आती है।

उनके पोस्ट पर अभी भी कमेन्ट लगातार आते ही जा रहे है।

ये भी पढ़ें....एक रात के लिए सोफिया को मिला इतने का ऑफर, जानिए क्या दिया रिप्लाई

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story