×

Sreejita De: इस दिन दुल्हनिया बनेंगी श्रीजिता डे, रिवील की अपनी वेडिंग डेट

Sreejita De Wedding: टेलीविजन एक्ट्रेस श्रीजिता डे की शादी से जुड़ी अपडेट आए दिन आ रहीं हैं, कभी गेस्ट लिस्ट सामने आ रही है तो कभी शादी की डेट को अलग-अलग कयास लगाए जाते हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद अपनी वेडिंग डेट रिवील कर दी है।

Shivani Tiwari
Published on: 27 March 2023 1:43 AM IST
Sreejita De: इस दिन दुल्हनिया बनेंगी श्रीजिता डे, रिवील की अपनी वेडिंग डेट
X
Sreejita De (Photo- Social Media)
Sreejita De Wedding: टेलीविजन एक्ट्रेस श्रीजिता डे की शादी से जुड़ी अपडेट आए दिन आ रहीं हैं, कभी गेस्ट लिस्ट सामने आ रही है तो कभी शादी की डेट को अलग-अलग कयास लगाए जाते हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद अपनी वेडिंग डेट रिवील कर दी है।

इस दिन दुल्हनिया बनेंगी श्रीजिता डे

श्रीजिता डे को हाल ही में पैप्स द्वारा मुंबई में स्पॉट किया गया और इस दौरान ही उन्होंने अपनी वेडिंग डेट बताई। बता दें कि एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में श्रीजिता अपनी वेडिंग को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहीं हैं। वह कहती हैं कि, "मैं अपने फैंस को बता दूं कि मेरा वेडिंग गाउन रेडी हो गया है।" इसके बाद जब पैपराजी ने श्रीजिता डे से उनकी वेडिंग डेट पूछी तो एक्ट्रेस ने कहा, "1 जुलाई।"

गोवा में बॉयफ्रेंड से शादी रचाएंगी श्रीजिता डे

श्रीजिता डे अपनी शादी को लेकर बहुत दिनों से सुर्खियों में बनी हुईं हैं, जब वे बिग बॉस के घर में थीं, तभी से उनके शादी की चर्चा हो रही है और अब 1 जुलाई को वह अपने बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोम-पेप संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीजिता और माइकल पहले जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में शादी रचाएंगे और फिर गोवा में बंगाली रीति-रिवाज से शादी करेंगे।

बिग बॉस 16 में नजर आईं थीं श्रीजिता डे

एक्ट्रेस श्रीजिता डे टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो "बिग बॉस 16" में नजर आईं थीं। वह बिग बॉस की शुरुआत में ही घर के अंदर गईं थीं, लेकिन कम वोटों के चलते वह कुछ ही हफ्तों में घर से बेघर हो गईं थीं, इसके बाद एक्ट्रेस ने बतौर वाइल्ड कार्ड बिग बॉस 16 के घर में एंट्री की, लेकिन फिर भी वह ज्यादा टाइम तक घर में नहीं टिक पाईं। भले ही एक्ट्रेस ने बिग बॉस हाउस में ज्यादा दिन न बिताया हो लेकिन उन्होंने सुर्खियां खूब बटोरी थी। वहीं उनके बॉयफ्रेंड माइकल भी घर के अंदर श्रीजिता डे से मिलने गए थे और एक दिन घर में रहकर उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट के साथ खूब मस्ती की थी।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story