×

सुशांत पर साजिशः सुब्रमण्यम स्वामी का दावा, एक्टर की हुई हत्या

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस केस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया वे इस केस पर शुरुआत से ही अपनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने ने शनिवार ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया

Monika
Published on: 13 Sept 2020 11:29 AM IST
सुशांत पर साजिशः सुब्रमण्यम स्वामी का दावा, एक्टर की हुई हत्या
X
'साजिश के तहत हुई सुशांत की हत्या'(file photo )

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जब से ड्रग केस सामने आया हैं तब से NCB रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही थी। जिसके बाद उनके 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है। साथ ही उनके भाई शोविक और सुशांत के दोस्त सैमुअल मिरांडा भी हिरासत में हैं। पहले सीबीआई, फिर ईडी और अब एनसीबी मिल कर सुशांत की मौत की सच्चाई सामने लाने में लगी हुई हैं। जिसमें मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को ड्रग मामले में 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया है।

sushant singh rajput

भाजपा नेता सुब्रमण्यम का ट्वीट

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस केस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया वे इस केस पर शुरुआत से ही अपनी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने ने शनिवार ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया हैं, जो सुशांत सिंह राजपूत केस का हैं। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि सुशांत की हत्या हुई है और इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है।

ये भी पढ़ें- अमित शाह स्वस्थ नहीं: फिर बिगड़ी तबियत, तीसरी बार हुए भर्ती

हत्या को नकारा नहीं जा सकता

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा, "सुशांत सिंह राजपूत के भक्त पूछ रहे हैं कि कब यह मामला अपने अंतिम निर्णय पर पहुंचेगा। मैं नहीं बता सकता लेकिन एम्स की टीम इस पर स्वतंत्र जांच नहीं कर सकती, क्योंकि इनके पास सुशांत का पार्थिव शरीर नहीं है। इसलिए अब अस्पताल के दिए गए तथ्यों पर भरोसा करना होगा और कहा 'हत्या की बात को नकारा नहीं जा सकता, लेकिन सीबीआई परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर अपना निर्णय ले सकती है।'



एजेंसियों ने किए बड़े खुलासे

अपनी बात को पूरा करते हुए एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'अब त्रिमूर्ति एजेंसियों ने कई बड़े सबूतों का खुलासा किया है जिससे मुझे विश्वास है कि सीबीआई के लिए अदालत में यह साबित करना आसान होगा कि यह वास्तव में साजिशन हत्या थी। इससे न सिर्फ न्याय होगा बल्कि उन पर लग रहे आरोप से भी उन्हें मुक्ति मिलेगी।'

ये भी पढ़ें- कंगना-राज्यपाल की मुलाकात: फंस सकती है BMC, दोनों का होगा आमना-सामना

बॉलीवुड ने किया नजरअंदाज

इससे पहले सुब्रमण्यम स्वामी ने लिखा था, 'सुशांत की हत्या किए जाने के पीछे पहला मकसद साफ है। वह बहुत ज्यादा आत्मनिर्भर थे और इतने प्रतिभाशाली थे कि बॉलीवुड द्वारा उन्हें नजरअंदाज किया जाना मुमकिन नहीं था। क्योंकि वह उनसे मुकाबला नहीं कर पा रहे थे इसलिए उन्होंने इस तरह उन्हें इस खेल से ही बाहर कर दिया था। बाकी जो कुछ है वह बॉलीवुड सिनेमा का बहाना है।'



दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story