TRENDING TAGS :
Success Story: किसी मॉडल से कम नहीं है ये UPSC टॉपर, दो बार फेल होने के बाद बदली स्ट्रेटजी, अब बनेंगी IAS
Success Story: आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने सपनों को सच करने के लिए अपना खून-पसीना एक कर दिया और अपने सपने को सच भी कर दिखाया। आइए आपको बताते हैं वह कौन हैं?
Success Story: यूपीएससी की परिक्षा क्रैक करना इतना आसान नहीं है, लेकिन हमारे देश में ऐसे कई छात्र हैं, जो लाखों की भीड़ में इस परीक्षा को क्रैक कर अपनी एक अलग पहचान बना लेते हैं और जब कोई लड़की इस परिक्षा को क्रैक करती है, तो सभी का सर गर्व से और ऊंचा हो जाता है। इसी तरह यूपी के हापुड़ जिले की रहने वाली आशना चौधरी ने भी अपने मां-बाप का सर गर्व से तब ऊंचा कर दिया, जब उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को क्रैक किया।
कहां से की है आशना चौधरी ने अपनी पढ़ाई
आशना के स्कूली शिक्षा की बात करें, तो उन्होंने दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद से पढ़ाई की है। इसके बाद अंग्रेजी ऑनर्स की पढ़ाई के लिए उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया था। आशना शुरुआत से ही सोशल सर्विस करनाा चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने एक NGO में भी काम किया था, जहां वंचित बच्चों की पढ़ाई में सहयता की जाती है। अपनी इस चाह को आगे बढ़ाते हुए आशना ने यूपीएससी की परीक्षा दी। हालांकि, यह परीक्षा आशना ने पहली बार में नहीं बल्कि तीसरी बार में क्लियर किया था। साल 2020 में उन्होंने पहला अटेम्प्ट दिया था, लेकिन प्रीलिम्स में सफल नहीं रहीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और फिर एक अटेम्ट दिया और तीसरी बार में आशना को 116वां रैंक हासिल हुआ।
ब्यूटी विद ब्रेन है आशना चौधरी
आशना चौधरी का टैलेंट तो सबने देख लिया, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपीएससी क्लियर करने वाली आशना खूबसूरती के मामले में भी टॉप पर हैं। जी हां, आशना किसी मॉडल से कम नहीं हैं और इस बात का सबूत उनका सोशल मीडिया अकाउंट है, जहां उनकी एक से बढ़कर एक फोटोज है, जिन्हें लाखों लोग पसंद करते हैं।
जी हां, इंस्टाग्राम पर आशना के 71.6K फॉलोअर्स हैं। फैंस भी उनकी खूबसूरती के दीवाने हैं और उनकी हर तस्वीर पर लाखों के व्यूज और लाइक हैं, जिससे पता चलता है कि फैंस उन्हें कितना प्यार करते हैं।