×

ऐसा सुपरस्टार: मौत के बाद नहीं दिखाना चाहता था अपना चेहरा, एक्टिंग थी दमदार

Ashiki
Published on: 22 Feb 2020 4:53 PM IST
ऐसा सुपरस्टार: मौत के बाद नहीं दिखाना चाहता था अपना चेहरा, एक्टिंग थी दमदार
X

नई दिल्ली: एक ज़माने में इनका सिर्फ सिनेमा जगत ही नहीं बल्कि लाखों दिलों पर राज होता था। जिनके डायलॉग डिलीवरी और एक्टींग के सामने आज भी बड़े-बड़े कलाकार फेल साबित होते हैं। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्मों का तोहफा दिया है। इन फिल्मों को देखकर लोग आज भी तारीफ करने से नहीं चूकते।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सुपरस्टार राजकुमार की। बता दें कि आपके दिलों पर राज करने वाले अभिनेता राजकुमार फिल्मों में आने से पहले मुम्बई पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की नौकरी करते थें।

Image result for राजकुमार

लेकिन उनकी किस्मत को कुछ मंजूर था। आखिरकार उनकी किस्मत नें उन्हें सब-इंस्पेक्टर से एक बेहतरीन अभिनेता बना दिया।

Image result for राजकुमार

राजकुमार को लोग एक दमदार अभिनेता मानते थें। लेकिन शरीर से वह उतने दमदार नहीं थें; क्योंकि उन्हें गलें का कैंसर और सांस संबंधी कई तरह की बीमारियाँ थीं। बीमारी के ही वजह से वह जानते थें की ज्यादा दिन इस दुनिया में नहीं रहेंगे।

Image result for राजकुमार

ये भी पढ़ें: ऐसे बनते हैं आतंकी: पंजाब के DGP ने बताई कड़वी सच्चाई

इसलिए उन्होंने एक बार पूरेे परिवार को अपने पास बुलाया और कहा की उनकी आखिरी इच्छा यही है कि उनके मरने के बाद उन्हें कोई भी ना देखें। क्योंकि वह मरने के बाद होने वाले क्रिया-कर्म को नौटंकी मानते थें और उसे वह बिल्कुल पसंद नहीं करते थें।

ये भी पढ़ें: पठान और ओवैसी की चप्पलों से पिटाई: बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया ऐसा सुलूक



Ashiki

Ashiki

Next Story