TRENDING TAGS :
फंसा रिया का भाई! सुशांत केस में 18 घंटे हुई पूछताछ, ED को मिले ये अहम सुराग
एक्टर सुशांत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर शक की सुई गहराती जा रही है। बता दें कि सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार पर 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है।
मुंबई : एक्टर सुशांत सुसाइड मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर शक की सुई गहराती जा रही है। बता दें कि सुशांत के पिता ने रिया और उनके परिवार पर 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप लगाया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती से मैराथन पूछताछ की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर शौविक से 18 घंटे तक पूछताछ की।
ईडी अब तक रिया के साथ उनके भाई शौविक, सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर श्रुति मोदी और सीए रितेश शाह से पूछताछ कर चुकी है। बिहार पुलिस ने सीबीआई को सुशांत केस से जुड़े दस्तावेज सौंप दिए हैं। सीबीआई ने सुशांत केस में सुप्रीम कोर्ट से उन्हें भी पक्षकार बनाने की मांग की है।
शौविक रिया से पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में रिया चक्रवर्ती के बाद अब उनके भाई से प्रवर्तन निदेशालय कथित लेन-देने के एंगल से मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रही है। इससे पहले शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय ने रिया चक्रवर्ती से करीब 9 घंटे तक पूछताछ की थी और कई सवाल पूछे थे। वहीं, जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती के अकाउंट में भी कई लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं। इसी सिलसिले में अभी ईडी शौविक से पूछताछ कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में 31 जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच शुरू करते हुए मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया था। ईडी ने यह केस बिहार पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर किया गया है। सबसे पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोमवार (3 अगस्त) को बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चार्टर्ड अकाउंटेंट संदीप श्रीधर से पूछताछ की।
यह पढ़ें...जला उठा राज्य: कोविड केयर सेंटर में भीषण आग, 7 की मौत-30 लोगों को बचाया
एक्टर के पिता और बहन की सीएम से मुलाकात
सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह और उनकी बहन रानी सिंह ने शनिवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। सुशांत के पिता केके सिंह को सांत्वना देते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि पूरा मामला सीबीआई को ट्रांसफर होने के बाद अब उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।
सुशांत सिंह के जीजा ओपी सिंह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हैं। सुशांत सिंह आत्महत्या केस में महाराष्ट्र सरकार ने शनिवार को सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया। इसमें महाराष्ट्र सरकार ने सीबीआई जांच का विरोध किया है। महाराष्ट्र पुलिस ने कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है तो सीबीआई को ना तो केस दर्ज करना चाहिए था और ना ही जांच टीम बनाकर आगे बढ़ना चाहिए था। सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले तक रुकना चाहिए था।
ऑडिटर्स की रिपोर्ट ईडी को सौंप
शुक्रवार को पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने ईडी को एक ऑडिट रिपोर्ट भी सौपी है। इस रिपोर्ट में खार वाले फ्लैट के बारे में कई महत्वपूर्ण बातें लिखी थीं। रिया ने इस रिपोर्ट में यह भी बताया है कि उन्हें उस फ्लैट के लिए लोन कैसे मिला था। रिया से बहुत से सवाल पूछे गए। सुशांत केस में रिया के भाई शौविक को भी एक अहम कड़ी माना जा रहा है।
बताया गया था कि एक कंपनी में सुशांत संग शौविक भी हिस्सेदार थे। ऐसे में इस एंगल पर भी ईडी ने जांच की होगी। इसके अलावा श्रुति ने ईडी के दफ्तर के बाहर आने के बाद कहा कि मैंने अपना बयान दर्ज करा दिया है और अब मैं इस बारे में कुछ नहीं कहूंगी। रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके बिहार पुलिस द्वारा दर्ज मामले को स्थानांतरित कर मुंबई पुलिस को सौंपे जाने का अनुरोध किया है।
यह पढ़ें...बलराम जयंती विशेष: बलशाली संतान के लिये व्रत, शेषनाग ने भी मांगे थे ये वरदान
सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को मुंबई स्थित उनके आवास में फांसी से लटका मिला था। राजपूत के पिता केके सिंह ने चक्रवर्ती और उनके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ पटना पुलिस में 25 जुलाई को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में धोखाधड़ी करने और अभिनेता को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है।