×

सुशांत केस: अब रिया के पिता पर आई बड़ी खबर, खड़े हो रहे हैं बड़े सवाल

सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। केके सिंह का आरोप है कि सुशांत के साथ रिया ने साजिश की, उसके पैसे हड़पने के साथ सुशांत को आत्‍महत्‍या के लिए भी उकसाया।

Newstrack
Published on: 30 July 2020 11:13 AM IST
सुशांत केस: अब रिया के पिता पर आई बड़ी खबर, खड़े हो रहे हैं बड़े सवाल
X

मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में परिवार के एक्शन के बाद कई राज खुलकर सामने आ रहे हैं। अभिनेता सुशांत की मौत के करीब डेढ़ महीने बाद उनके पिता ने पटना में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें: ऑटोमेशन और टेक्नोलॉजी ने सभी को समाहित कर लिया हैः डॉ. अनुज मित्तल

सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। केके सिंह का आरोप है कि सुशांत के साथ रिया ने साजिश की, उसके पैसे हड़पने के साथ सुशांत को आत्‍महत्‍या के लिए भी उकसाया।

रिया के पिता के फ्लैट पर रजिस्‍टर्ड थीं सुशांत की कंपनियां

अब इस मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। जानकारी सामने आ रही है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत दो कंपनियों Vividrage RhealityX Pvt Ltd और Front India for World Foundation के डायरेक्टर थे। इसमें Vividrage RhealityX Pvt Ltd को 2019 के सितंबर महीने खोला गया था। वहीं, जनवरी 2020 के आस-पास रिया के भाई शोविक ने सुशांत के साथ मिलकर एक और कंपनी Front India for World Foundation की शुरुआत की। इस दौरान सुशांत का इलाज चल रहा था। बात दें ये दोनों कंपनियां उल्‍वा स्थित बिल्‍डिंग 'साई फॉर्च्‍यून' के फ्लैट नंबर 503 पर रजिस्‍टर्ड हैं। यह फ्लैट रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती के नाम पर है।

ये भी पढ़ें: Poco M2 Pro की सेल: फिर से खरीदने का मौका, कीमत सिर्फ इतनी, जानें फीचर्स

जानकारी के मुताबिक न ही रिया और न ही उनके परिवार से जुड़ा कोई सदस्‍य इस फ्लैट पर आया और न ही खुद सुशांत यहां पर कभी आए। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहा है कि फिर कंपनियां इस फ्लैट पर क्‍यों रजिस्टर्ड थीं? इसके अलावा सवाल यह भी है कि यह फ्लैट रिया के पिता के नाम पर क्यों हैं?

रिया ने कंपनी में जुड़वाया था अपना नाम

जानकारी के अनुसार पहली कंपनी यानी Vividrage RhealityX Pvt Ltd को लेकर रिया इतनी खुश थीं कि उन्‍होंने इसके नाम में अपना नाम जुड़वाया। वहीं केके सिंह ने सुशांत के अकाउंट से करीब 15 करोड़ रुपये की हेराफेरी का भी आरोप लगाया है। ऐसे में यह भी सवाल उठना लाजमी है कि क्‍या ये रकम इन्हीं कंपनियों के जरिए रिया और उनके भाई शोविक तक पहुंची?

अंकिता ने बिहार पुलिस को बताई ये बात

इस बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आई है। सुशांत की एक्‍स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने बिहार पुलिस को बताया कि रिया से सुशांत काफी ज्‍यादा परेशान थे। ऐसे में अब रिया को लेकर शक और गहरा रहा है।

ये भी पढ़ें: बाहुबली के डायरेक्‍टर राजामौली मिले कोरोना संक्रमित, परिवार पर आई ये बड़ी खबर



Newstrack

Newstrack

Next Story