×

सुशांत केस पर CBI: अधिकतर रिपोर्ट विश्वसनीय नहीं, इन लोगों से हुई पूछताछ

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई एक के बाद एक खुलासे कर रही हैं। बताया जा रहा हैं कि पिछले दिनों ड्रग एंगल से जुड़े 3 शख्स को NCB ने गिरफ्तार किया था। अब रिया चक्रवर्ती के भाई शोयब चक्रवर्ती को NCB ड्रग मामले में पूछताछ के लिए ले गयी।

Monika
Published on: 4 Sep 2020 7:18 AM GMT
सुशांत केस पर CBI: अधिकतर रिपोर्ट विश्वसनीय नहीं, इन लोगों से हुई पूछताछ
X
CBI का बयान अधिकतर रिपोर्ट विश्वसनीय नहीं (facebook photo)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई एक के बाद एक खुलासे कर रही हैं। बताया जा रहा हैं कि पिछले दिनों ड्रग एंगल से जुड़े 3 शख्स को NCB ने गिरफ्तार किया था। अब रिया चक्रवर्ती के भाई शोयब चक्रवर्ती को NCB ड्रग मामले में पूछताछ के लिए ले गयी।

CBI आधिकारिक बयान

अब केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने पहली बार इस केस के बारे में आधिकारिक बयान जारी किया है। गुरुवार को सीबीआई ने कहा कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में जांच एजेंसी को लेकर जो चीजें सामने आई वह ना ही ‘विश्वसनीय’ है और ना ही ‘तथ्यों पर आधारित’ है, बल्कि यह ‘कयासबाजी’ प्रकृति की है।

यह भी पढ़ें: फिर चीन को तगड़ा झटका: भारत नहीं करेगा जरा भी रहम, सख्त कदम से टूटेगा ड्रैगन

पेशेवर तरीके से हो रही जांच

सीबीआई ने आगे कहा कि वो सुशांत की मौत की जांच व्यवस्थापूर्वक और पेशेवर तरीके से’ कर रहे है। सीबीआई स्पोकपर्सन आर.के. ने बताया कि कई मीडिया रिपोर्ट में इस केस से जुड़ी कही बातें बताई गयी हैं लेकिन वह कयासपूर्ण और तथ्यों पर आधारित नहीं है।

सीबीआई ने नहीं की डिटेल्स शेयर

केन्द्रीय जांच एजेंसी ने आगे कहा कि इस केस से जुड़ी बातों को सीबीआई मौजूदा जांच की डिटेल्स को शेयर नहीं कर रही है। सीबीआई के प्रवक्ता या किसी भी टीम के सदस्य ने मीडिया के साथ जांच की डिटेल्स साझा नहीं की है। जिन डिटेल्स की रिपोर्ट दी जा रही है और सीबीआई को लेकर बताया जा रहा है वह विश्वसनीय नहीं है।

यह भी पढ़ें: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, तेज हवाओं के साथ जमकर बरसेंगे बादल

मीडिया ने फैलाई अफवाह

उन्होंने सभी से अनुरोध किया ऐसी ख़बरें फ़ैलाने से पहले सीबीआई के प्रवक्ता से कृप्या डिटेल्स की पुष्टि कर लें। आपको बता दें, केन्द्रीय जांच एजेंसी ने पिछले कई हफ़्तों से सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्य के साथ ही सुशांत के दोस्तों समेत कई लोगों के साथ पूछताछ की है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story