TRENDING TAGS :
सुशांत को फंदे पर लटकाया गया, सीबीआई के सामने आया अब नया सवाल
सुशांत सिंह राजपूत केस सीबीआई के हाथ लगते ही जांच की रफ़्तार तेज़ हो गयी है। हर दिन नए- नए खुलासे सामने आ रहे हैं। देख कर लगता है अगर इसी गति से जांच आगे भी चलती रही तो सुशांत की मौत का सच जल्द ही सबके सामने होगा।
सुशांत सिंह राजपूत केस सीबीआई के हाथ लगते ही जांच की रफ़्तार तेज़ हो गयी है। हर दिन नए- नए खुलासे सामने आ रहे हैं। देख कर लगता है अगर इसी गति से जांच आगे भी चलती रही तो सुशांत की मौत का सच जल्द ही सबके सामने होगा।
कई सवाल आए सामने
सीबीआई की टीम लगातार पूछताछ और पड़ताल में लगी हुई है और अब एक नया एंगल इस जांच में निकल कर सामने आया है। सुशांत कि मौत को ले कर शुरू से ही लोगों के मन में कई सवाल थे और अब कहा जा रहा है कि इस बात की पूरी संभावना है कि किसी ने मौत के बाद या बेहोशी की हालत में सुशांत को फंदे पर लटकाया हो।
सूत्रों की मानें तो सीबीआई भी इस बात की संभावना जता रही है. इस मामले में जांच एजेंसी आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। रिया ने सुशांत का नम्बर ब्लॉक क्यों किया? सुशांत को क्या बीमारी थी? कौन डॉक्टर थे जो उसका इलाज कर रहे थे? जैसे तमाम सवाल हैं जो आज सीबीआई रिया चक्रवर्ती से पूछ सकती है।
ये भी पढ़ेंः फिर दौड़ेगी दिल्ली मेट्रो: सीएम केजरीवाल का बड़ा एलान, कही ये बात
देर रात तक चली पूछताछ
बताते चलें, कि इस मामले में सीबीआई क्राइम सीन पर मौजूद नीरज, सिद्धार्थ और दिपेश से पूछताछ कर चुकी है। देर रात तक रजत मेवाती से भी इस मामले में पूछताछ की गई थी। पूछताछ में सभी से सुशांत और रिया के रिश्तों के बारे में बात की गई और पूछा गया कि सुशांत की जिंदगी में रिया का कितना दखल था? उसके पैसों में कितना दखल था? फाइनेंस रिलेटेड कई सवाल सीबीआई ने पूछे।
इंटेरोगेशन में तकरीबन तीनों के ही जवाब रिया पर जाकर खत्म हो रहे थे। लिहाजा अब रिया इस मामले की अगली कड़ी हैं. जिनसे पूछताछ किए जाने की जरूरत है। आज किसी भी वक्त सीबीआई रिया से पूछताछ करेगी। सुशांत के परिवाल वाले शुरू से ही रिया को दोषी मान रहे हैं। सुशांत के पिता ने बिहार में रिया के खिलाफ FIR दर्ज कराइ थी। जिसके बाद से ही सीबीआई को ये केस सौपा गया।
ये भी पढ़ेंः दाऊद आएगा भारत: पाकिस्तान से लाएगी मोदी सरकार, पूरा होगा वादा
देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।