×

सुशांत केस: सबसे पहले अंकिता लोखंडे समेत इनसे पूछताछ कर सकती है CBI

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड केस की जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। मुंबई पहुंची सीबीआई यहां पर पुलिस से क्राइम सीन की तस्वीरें हासिल करेगी।

Newstrack
Published on: 21 Aug 2020 12:07 AM IST
सुशांत केस: सबसे पहले अंकिता लोखंडे समेत इनसे पूछताछ कर सकती है CBI
X
सुशांत के पिता के वकील ने उठाए पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर सवाल

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के कथित सुसाइड केस की जांच के लिए सीबीआई की टीम मुंबई पहुंच चुकी है। मुंबई पहुंची सीबीआई यहां पर पुलिस से क्राइम सीन की तस्वीरें हासिल करेगी। इसके बाद जांच के लिए सीबीआई की एसआईटी टीम तकनीक, फोरेंसिक और समन्वय इकाई (TFC) की सहायता लेगी।

सीबीआई की टीम सच जानने के लिए सुशांत के घर पर दोबारा क्राइम सीन करेगी। सीबीआई इस मामले की जांच बिहार पुलिस के एफआईआर के आधार पर करेगी।

अब यह बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या सीबीआई अब उन लोगों से भी पूछताछ करेगी जिनसे बिहार पुलिस ने पूछताछ की थी। हो सकता है कि सीबीआई उन लोगों से पूछ करे, क्योंकि बिहार पुलिस के एफआईआर के आधार पर ही जांच करेगी।

यह भी पढ़ें...रिया की गिरफ्तारी आज? दिल्ली में CBI की खास बैठक, जांच को लेकर ये है प्लान

सबसे पहले इन लोगों से पूछताछ करेगी CBI

सुशांत केस की जांच के लिए मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम सबसे पहले उन लोगों से पूछताछ कर सकती है जिनसे बिहार पुलिस ने पूछताछ की थी। यह कहा जा रहा है कि सीबीआई पहले उन लोगों से पूछताछ करेगी जो सबसे पहले सुशांत की मौत की खबर के बाद सबसे पहले फ्लैट पर पहुंचे थे। इसके अलावा जो लोग 14 जून की सुबह घर पर थे, उनसे भी सीबीआई की टीम पूछताछ कर सकती है। बताया जा रहा है सीबीआई की सुशांत के दोस्‍त दीपेश सावंत, सिद्धार्थ पीठानी, कुशाल जावेरी से भी पूछाताछ करेगी।

CBI Team सुशांत केस की जांच के लिए मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम

यह भी पढ़ें...अडानी ग्रुप को एयरपोर्ट सौंपने पर सियासत गरमाई, केरल ने किया विरोध

इसके अलावा सुशांत के पक्ष में लागातार आवाज उठाने वाली उनकी एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे से भी पूछताछ कर सकती है। इसके अलावा सीबीआई सुशांत के कुक अशोक और ड्राइवर अनिल से भी पूछताछ कर सकती है, क्योंकि इनसे बिहार पुलिस ने भी पूछताछ की थी।

यह भी पढ़ें...कोरोना काल में बढ़ी BHU की तपिश, कुलपति के विवादित बयान पर छात्रों में आक्रोश

मुंबई जाने से पहले SIT की अहम बैठक

सीबीआई की टीम की मुंबई जाने से पहले दिल्ली स्थित मुख्यालय में एसआईटी की अहम बैठक हुई जिसमें इस केस से जुड़ी भविष्य की कार्रवाई और सीबीआई की जांच की दिशा क्या होगी यह तय हो गई है। सुशांत की हत्या हुई है या उन्होंने आत्महत्या की है? सीबीआई की टीम सबसे पहले इन सवालों के जवाब तलाशेगी।

एसआईटी टीम

इस केस की जांच के लिए सीबीआई ने एसआईटी टीम का गठन किया है। इस एसआईटी की अगुवाई सीबीआई के ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर आईपीएस अधिकारी मनोज शशिधर कर रहे हैं। इनके अलावा इस टीम में गगनदीप गंभीर, एसपी नूपुर प्रसाद और एडिशनल एसपी अनिल यादव शामिल हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Newstrack

Newstrack

Next Story