×

Sushant Singh Rajput: अब नहीं बनेगी सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर कोई फिल्म, बड़ी है वजह

Sushant Singh Rajput: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर फिल्म बनने जा रही थी, लेकिन अब इस फिल्म को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 19 Aug 2023 4:17 PM IST
Sushant Singh Rajput: अब नहीं बनेगी सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर कोई फिल्म, बड़ी है वजह
X
Sushant Death Case (Image Credit: Instagram)

Sushant Singh Rajput: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित एक फिल्म बनी है, जो आज से तीन साल पहले बन चुकी थी, लेकिन फिल्म को लेकर काफी विवाद हो रहा था। दरअसल, सुशांत के पिता केके सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दर्ज करते हुए बेटे की प्राइवेसी हर्ट करने का मामला दर्ज कराया था। उनका कहना है कि फिल्म बनाकर उनके बेटे की प्राइवेसी का अपमान किया गया है। वहीं, अब इस मामले में नया अपडेट सामने आया है।

सुशांत पर बनी फिल्म के क्यों खिलाफ हैं केके सिंह?

दरअसल, सुशांत के पिता नहीं चाहते कि उनके बेटे पर बनी ये फिल्म लोगों को दिखाई जाए। उनके वकील ने कोर्ट में कहा है कि सुशांत के अलावा ये फिल्म उनके परिवार की भी प्राइवेसी भंग करती है। किसी को भी उनकी प्राइवेसी भंग करने का अधिकार नहीं है। बता दें कि सुशांत के पिता ने यह याचिका जुलाई में दायर की थी, उस वक्त कोर्ट ने ये कहते हुए इसे खारिज किया था कि फिल्म में दिखाए गए तथ्य मीडिया के पास पहले से मौजूद हैं। इसलिए फिल्म पर किसी को अपत्ति नहीं होनी चाहिए। इस फिल्म में सुशांत के अधिकारों का उल्लंघन नहीं होता है।

कहां रिलीज होगी सुशांत पर बनी फिल्म

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत पर बनी ये फिल्म ओटीटी के 'लपालप' प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो रही है। इस फिल्म को कई सारे लोग देख चुके हैं, तो अब इस पर रोक लगाने का कोई फायदा नहीं है। हालांकि, दूसरी याचिका के बाद कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स से जवाब मांगा है।

कैसे हुई थी सुशांत सिंह राजपूत की मौत

बता दें कि सुशांत सिंह ने 14 जून 2020 को अपने फ्लैट के पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। हालांकि, सुशांत के परिवार ने उनकी गर्लफ्रेंड रिय चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत को आत्महत्या करने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद रिया को काफी समय तक जेल में रहना पड़ा था। उस दिन के बाद रिया इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story