×

गिरफ्तार हुआ अभिनेता: लापरवाही बन गई ऐसी सजा, covid-19 का किया उल्लंघन

तमिल फिल्मों के जाने माने एक्टर वह डीएमके युवा विंग के सचिव उधयनिधि स्टालिन को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार शाम को विधायक नालकी चुनाव अभियान की शुरुआत करने के तुरंत बाद एक्टर को गिरफ्तार किया गया।

Monika
Published on: 20 Nov 2020 7:20 PM IST
गिरफ्तार हुआ अभिनेता: लापरवाही बन गई ऐसी सजा, covid-19 का किया उल्लंघन
X
तमिल एक्टर और DMK युवा विंग सचिव उधयनिधि हुए गिरफ्तार, covid-19 का किया उल्लंघन

तमिल फिल्मों के जाने माने एक्टर वह डीएमके युवा विंग के सचिव उधयनिधि स्टालिन को गिरफ्तार कर लिया गया। शुक्रवार शाम को विधायक नालकी चुनाव अभियान की शुरुआत करने के तुरंत बाद एक्टर को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताई ये वजह

आपको बता दें, कि पुलिस ने उधयनिधि स्टालिन को कोविद -19 संक्रमण के बीच भीड़ बढ़ाने और प्रतिबंध का हवाला देते हुए,अभियान के उद्घाटन भाषण शाम 5 बजे देने के बाद एक्टर और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया।

कैम्पेन के दौरान कही ऐसी बात

उधयनिधि की गिरफ्तारी ने डीएमके के पदाधिकारियों और कैडर से कड़ी प्रतिक्रिया मिली ।बता दें, कैम्पेन में उन्होंने मुख्यमंत्री एडप्पादी के पलानीस्वामी और पुलिस के खिलाफ खूब नारे भी लगाए। उधयनिधि ने द्रमुक और गठबंधन दलों के नेताओं को लोगों से मिलने और उन्हें अन्नाद्रमुक सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचारों की व्याख्या करने से रोकने के प्रयास को उनकी गिरफ्तारी की।

जिलों का दौरा कर रहे थे एक्टर

हालांकि, पुलिस ने भीड़ और कोविद -19 का पालन ना करने के लिए एक्टर की गिरफ़्तारी का कारण बताया। वही उधयनिधि ने कहा कि एडप्पादी पलानीस्वामी सभी जिलों का दौरा कर रहे थे और समीक्षा कर रहे थे, जबकि सत्ताधारी अन्नाद्रमुक आम सभा और कार्यकारी समिति की बैठकों का आयोजन कर रही थी।

ये भी पढ़ें: जन्मदिन विशेष: शिल्पा शिरोडकर की ये खास बातें नहीं जानते होंगे आप

फिल्मों में सुपरहिट

फ़िल्मी वर्कफ्रंट की बात करें तो उधयनिधि स्टालिन ने कई हिट फिल्मे अपने नाम की हैं। जिनमे से ओरु काल ओरु कन्नाडी, इधू कथिरवेलन कधल, नन्नबेंडा, गेथु और मनहन, जैसी तमिल फिल्में हैं। फिल्मों में उनका रोमांटिक रोल दर्शकों को काफी पसंद आता है, साथ ही को अपनी सही कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब हंसते हैं। एक एक्टर और होने के साथ साथ वो अपनी कई फिल्में जैसे मनिथन,इधू कातिरवेलन कधल और ओरु काल ओरु कन्नडी फिल्मों का निर्माण भी किया है।

ये भी पढ़ें: Birthday Special: एक्टर बनना चाहते थे राजकुमार हिरानी, जानें उनसे जुड़ी खास बातें

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story