×

गुरमीत-देबिना की एनिवर्सरी: अयोध्या पहुंचे रील लाइफ राम-सीता, देखें तस्वीरें

टीवी जगत के पॉपुलर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अपनी 10वीं शादी की सालगिरह पर राम नगरी अयोध्या पहुंचे। दोनों ने अपनी सालगिरह को ख़ास बनाने के लिए भगवान से आशीर्वाद लिया साथ ही मंदिर में दान भी दिया।

Monika
Published on: 17 Feb 2021 11:54 AM IST
गुरमीत-देबिना की एनिवर्सरी: अयोध्या पहुंचे रील लाइफ राम-सीता, देखें तस्वीरें
X

मुंबई: टीवी जगत के पॉपुलर कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी अपनी 10वीं शादी की सालगिरह पर राम नगरी अयोध्या पहुंचे। दोनों ने अपनी सालगिरह को ख़ास बनाने के लिए भगवान से आशीर्वाद लिया साथ ही मंदिर में दान भी दिया। हम सभी इस जोड़ी को धारावाहिक रामायण में राम सीता की पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ी के रूप में जानते हैं।

शुरू हुई थी प्रेम कहानी

बता दें, दोनों की मुलाकात रामायण के सेट पर ही हुई थी। यही से इनकी प्रेम कहानी शुरू हुई। इसलिए भगवान राम और सीता उनके दिलों में एक विशेष स्थान रखेत है। दोनों की जोड़ी को दर्शक आज भी उतना ही पसंद करते हैं।

गुरमीत- देबीना

इस दिन हुई थी शादी

गुरमीत चौधरी ने अपनी इस यात्रा की कुछ कखास तस्वीरें शेयर की हैं। जो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए गुरुमीत ने कैप्शन में लिखा- जय श्री राम, हम दोनों के लिए ये फीलिंग बेहद कीमती है। हम बहुत आभारी हैं। ये मेरे फेवरेट डेज में से एक है। बता दें, कि देबीना और गुरमीत की शादी 15 फरवरी 2011 को सम्पन्न हुई थी।

ये भी पढ़ें : Dia Mirzas wedding pics: वैभव रेखी संग लिये साथ फेरे, फोटोज आई सामने

इस फिल्म में गुरमीत आएंगे नज़र

गुरमीत-देबिना को अक्सर अपने सोशल मीडिया पर प्यार भरी तस्वीरें शेयर किया करते हैं। गुरमीत इस समय जी स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस की जा रही एक अर्बन हॉरर फिल्म 'द वाइफ' में जल्द ही नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हो चुकी है और जल्द ही फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

ये भी पढ़ें : Bigg Boss 14: अभिनव की हुई एंट्री, रुबीना के साथ किया डेट, अली ने बनाया हलवा

दोस्तों देश दुनिया की और को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story