×

'नक्काश' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, हिन्दू-मुस्लिम की सच्ची कहानी

फिल्म के निर्देशक पूर्व पत्रकार जैगम इमाम हैं, जबकि मुख्य भूमिका में 'एयरलिफ्ट', 'जॉली एलएलबी' जैसी फिल्मों में लोहा मनवा चुके अभिनेता इनामुलहक, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 14 May 2019 10:49 AM IST
नक्काश का ट्रेलर सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, हिन्दू-मुस्लिम की सच्ची कहानी
X

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर फिल्म 'नक्काश' का ट्रेलर चर्चा में है। हिंदू-मुस्लिम संप्रदाय पर बनी इस फिल्म की कहानी हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही है। फिल्म के निर्देशक पूर्व पत्रकार जैगम इमाम हैं, जबकि मुख्य भूमिका में 'एयरलिफ्ट', 'जॉली एलएलबी' जैसी फिल्मों में लोहा मनवा चुके अभिनेता इनामुलहक, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी हैं।

यह भी देखें... उर्मिला मातोंडकर ने पीएम मोदी पर कसा तंज, बोलीं- ‘मेरे डॉगी को भी सिग्नल मिल रहे’

'नक्काश' का निर्माण पवन तिवारी, गोविंद गोयल और खुद जैगम इमाम ने मिलकर किया है। यह फिल्म 'गोल्डन रेशियो फिल्म्स' की तरफ से रिलीज की जा रही है और 'मेट्स एंटरटेनमेंट' द्वारा इसका वितरण किया जाएगा। अब तक इस ट्रेलर को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

मुस्लिम कारीगर अल्लाह रक्खा की है कहानी

'एबी इन्फोसॉफ्ट क्रिएशन', 'जलसा पिक्चर्स' और 'पद्मजा प्रोडक्शंस' के बैनर तले बनी फिल्म 'नक्काश' बनारस में रहने वाले एक मुस्लिम कारीगर अल्लाह रक्खा की कहानी है जो मंदिरों के गर्भगृह बनाने का काम करता है।

बनारस में चल रही राजनीतिक हलचलों से अल्लाह के काम में बाधा पहुंच रही है और वह अब पहले की तरह मंदिर में खुलेआम न जाकर चुपके से जाता है, ताकि किसी को पता न चल सके कि वह मुसलमान होकर मंदिर में काम करता है।

यह भी देखें... 72वां कान्स फिल्म फेस्टिवल आज से, पहली बार मुकाबले में कोई भारतीय फिल्म नहीं

अल्लाह रक्खा के काम को भगवान दास वेदांती का संरक्षण प्राप्त है जो मंदिरों के ट्रस्टी हैं और मशहूर शख्सियत है, लेकिन एक दिन अल्लाह रक्खा के मंदिर में काम करने का भेद पूरी तरह से खुल जाता है और फिर उसे समाज की विघटनकारी शक्तियों से किस तरह से निपटना पड़ता है यही फिल्म की कहानी है।

यह फिल्म 31 मई को देशभर में रिलीज होगी। फिल्म का संगीत अमन पंत ने तैयार किया है और गाने आलोक श्रीवास्तव ने लिखे हैं। फिल्म को बनारस की खूबसूरत लोकेशन पर फिल्माया गया है।



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story