×

यूपी सांसद 300 करोड़ की फिल्म में, बिग बी और रजनीकांत को देंगे टक्कर

मेगा स्टार रवि किशन सदी के महानायक और साउथ फिल्म के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ 300 करोड़ की बन रही फिल्म में नजर आएंगे। रवि किशन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बाटला हाउस ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल तो मचाया ही साथ ही साथ दर्शकों का मन भी मोह लिया।

Dharmendra kumar
Published on: 22 Aug 2019 4:08 PM IST
यूपी सांसद 300 करोड़ की फिल्म में, बिग बी और रजनीकांत को देंगे टक्कर
X

गोरखपुर: मेगा स्टार रवि किशन सदी के महानायक और साउथ फिल्म के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ 300 करोड़ की बन रही फिल्म में नजर आएंगे। रवि किशन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म बाटला हाउस ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल तो मचाया ही साथ ही साथ दर्शकों का मन भी मोह लिया। दर्शकों को रवि किशन के अभिनय खूब पसंद आया। फिल्म में रवि किशन के अभिनव की काफी सराहना हुई है।

यह भी पढ़ें...साड़ी लाई आफत: कंगना हुईं बुरी तरह बेइज्ज़त, काश ना करतीं ऐसा

बता दें कि रवि किशन उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद भी हैं। उनकी यह उपलब्धि उनके फैन फॉलोइंग को और बढ़ाती है।

यह भी पढ़ें...ममता-मोदी की राह पर! दीदी की चाय कितनी मीठी, देखें वीडियो

अब वह अपनी आने वाली फिल्म में सदी के महानायक के साथ-साथ साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ नजर आएंगे।

गौरतलब है कि रवि किशन राजनीति और सिनेमा के सामंजस्य को बरकरार रखने में कायम रहे हैं जिससे उनके फैन फॉलोइंग खूब बढ़ रही है।

यह भी पढ़ें...पत्नी ने च्युइंगम खाने से किया इनकार, पति ने दे दिया तलाक, मुकदमा दर्ज

इस बड़ी फिल्म में जगह मिलने के बाद यह प्रतीत होता है कि रवि किशन एक कुशल अभिनेता के साथ-साथ एक राजनेता भी है। राजनीति और सिनेमा का यह सामंजस्य केवल रवि किशन ही बैठा सकते हैं जिसमें उनको महारत हासिल है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story