TRENDING TAGS :
Urfi Javed की कलाकारी उन्हीं पर पड़ी भरी, चेहरे का हाल हुआ ऐसा, देख डर जायेंगे आप
Urfi Javed: उर्फी जावेद की एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसे देख आप शॉक्ड हो जाएंगे। जी हां!! आइए आपको दिखाते हैं।
Urfi Javed (Photo- Social Media)
Urfi Javed: उर्फी जावेद का नाम तो अब देश के कोने-कोने में जाना जाने लगा है। अपने अजीबो गरीब ड्रेसिंग सेंस के चलते उन्होंने बहुत ही तेजी से अपनी पहचान बनाई। हालांकि उर्फी से लोग प्यार कम, बल्कि नफरत ज्यादा करते हैं। फैशनिस्टा क्वीन उर्फी को रोजाना ना जाने कितने भद्दे भद्दे कमेंट सुनने को मिलते हैं, लेकिन वह इन सब को इग्नोर कर सिर्फ अपने काम पर ध्यान देती हैं। अब उर्फी जावेद की एक ऐसी फोटो वायरल हो रही है, जिसे देख आप शॉक्ड हो जाएंगे। जी हां!! आइए आपको दिखाते हैं।
उर्फी जावेद का चेहरा हुआ खराब अभिनेत्री उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर खुद इन तस्वीरों को शेयर किया है। उर्फी जावेद कितनी बेबाक हैं, अब तक तो आप जान ही चुके होंगे, वह जो कुछ भी हो सामने बोलना पसंद करती हैं, और साथ ही अपने से जुड़ी डिटेल भी सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं। अब उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी में अपने चेहरे की फोटो शेयर की है, जो बेहद पास से कि गई है। इस तस्वीर में उनका चेहरे पर काफी रेडनेस दिख रही है। ये रेडनेस इतनी अधिक है कि इसे देख आप खुद परेशान हो जायेंगे कि उर्फी के चेहरे पर ये क्या हो गया है, कैसे उनका चेहरा इतना अधिक खराब हो गया। 
उर्फी जावेद का चेहरा खराब होने के पीछे की ये है वजह उर्फी जावेद ने साथ ही साथ यह भी खुलासा कर दिया कि उनका चेहरा इतना अधिक कैसे खराब हो गया है। उन्होंने अपनी नेक्स्ट स्टोरी में अपने फेस की फोटो शेयर की है, और साथ ही चेहरा खराब होने की वजह बताते हुए लिखा कि उन्होंने नैनो नीडलिंग करवाई थी। यही नहीं उर्फी जावेद ने साथ ही उस क्लिनिक को भी टैग किया है, जहां से उन्होंने नैनो नीडलिंग करवाई थी। उर्फी जावेद का पूरा चेहरा खराब हो गया, इसे देख तो कोई भी डर जायेगा। 
उर्फी जावेद ने साथ ही साथ यह भी खुलासा कर दिया कि उनका चेहरा इतना अधिक कैसे खराब हो गया है। उन्होंने अपनी नेक्स्ट स्टोरी में अपने फेस की फोटो शेयर की है, और साथ ही चेहरा खराब होने की वजह बताते हुए लिखा कि उन्होंने नैनो नीडलिंग करवाई थी। यही नहीं उर्फी जावेद ने साथ ही उस क्लिनिक को भी टैग किया है, जहां से उन्होंने नैनो नीडलिंग करवाई थी। उर्फी जावेद का पूरा चेहरा खराब हो गया, इसे देख तो कोई भी डर जायेगा।
"बिग बॉस ओटीटी" हाउस में गईं थीं उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 हाउस में गईं हुईं थीं, जहां उन्होंने कंटेस्टेंट्स संग जमकर धमाल मचाया था। बताते चलें कि उर्फी जावेद "बिग बॉस ओटीटी" के पहले सीजन में नजर आईं थीं, हालांकि वह सबसे पहले ही एविक्ट हो गईं थीं। उर्फी अब फैशन सेंस के चलते आए दिन सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वह ऐसी चीजों से बना आउटफिट पहनती हैं कि नेटीजेंस शॉक हो जाते हैं। हर दिन उर्फी जावेद एक नया कारनामा कर दिखाती हैं, जिसकी वजह से उन्हें बहुत सी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है।
Next Story