×

Varun Dhawan: मॉडल गिगी हदीद को स्टेज पर किस करना वरुण धवन को पड़ा महंगा तो अभिनेता ने दी सफाई

Varun Dhawan And Gigi Hadid Dance Video: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वह लोगों के घेरे में आ गए हैं|

Shivani Tiwari
Published on: 2 April 2023 7:35 PM IST (Updated on: 2 April 2023 7:48 PM IST)
Varun Dhawan: मॉडल गिगी हदीद को स्टेज पर किस करना वरुण धवन को पड़ा महंगा तो अभिनेता ने दी सफाई
X
Varun Dhawan And Gigi Hadid Dance (Photo- Social Media)
Varun Dhawan And Gigi Hadid Dance Video: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी वजह से वह लोगों के घेरे में आ गए हैं और उन्हें खूब आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। अगर आपको नहीं पता हम किस वीडियो की बात कर रहें हैं तो चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।

वरुण धवन ने हॉलीवुड मॉडल गिगी हदीद को गोद में उठाकर किया किस

NMACC गाला इवेंट से वरुण धवन का एक वीडियो सामने आया है, जो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है और तेजी से वायरल भी हो रहा है। वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरुण धवन स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देते रहते हैं कि तभी अमेरिकी मॉडल गिगी हदीद भी स्टेज पर आती हैं और वरुण उन्हें अपने गोद में उठाकर गोल-गोल घुमाने लग जाते हैं, फिर उन्हें नीचे उतारते हुए गाल पर किस करते हैं। वहीं वीडियो में गिगी का एक्सप्रेशन देख लग रहा है कि वो यह सब देख हैरान रह गईं, और तुरंत ही स्टेज से नीचे उतर जाती हैं।

वरुण धवन की जमकर हो रही आलोचना

यह वीडियो जैसे ही लोगों के सामने आया, वैसे ही हर कोई इसपर अपना रिएक्शन देने लगा। वरुण धवन का यह अंदाज नेटीजेंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आया और लोग उन्हें खरी खोटी सुनाने लग गए। लोगों का कहना है कि गिगी हदीद की परमिशन के बिना वरुण कैसे उन्हें गोद में उठाकर किस कर सकते हैं, ये बहुत ही ओछी हरकत है। नेटीजेंस वरुण पर बरस पड़े हैं। यह बात इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि अब वरुण धवन को खुद सफाई देनी पड़ गई।

ट्वीट कर वरुण धवन ने बताया सच

वरुण धवन ने लोगों की आलोचनाओं से परेशान होकर ट्विटर पर एक ट्वीट किया और बताया कि मॉडल गिगी हदीद के साथ ये सब चीजें पहले से ही प्लान की गईं थीं।
देखें ट्वीट-

वरुण धवन ने NMACC गाला इवेंट में दी जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस

वरुण धवन के कई और भी वीडियो वायरल हो रहें हैं, जिसमें वह शाहरुख खान के साथ "पठान" गाने पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस देते दिखाई दे रहें हैं, इस दौरान किंग खान से ताल से ताल मिलाते हुए वरुण धवन की एनर्जी देखने लायक है।



Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Next Story