×

बेहद शर्मिंदा! एक्ट्रेस से शेयर की ऐसी फोटो, मिले भद्दे से भद्दे कॉमेंट्स

इरा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ फोटो पोस्ट की हैं। इन फोटोज में उनका बदला हुआ लुक नजर आ रहा है। फोटोज में इरा का लुक इतना बदला की दोस्तों ने ही कुछ ऐसे सवाल किए, जो हैरान कर देनेे वाले हैं।

Vidushi Mishra
Published on: 25 Oct 2019 10:26 PM IST
बेहद शर्मिंदा! एक्ट्रेस से शेयर की ऐसी फोटो, मिले भद्दे से भद्दे कॉमेंट्स
X

मुंबई : इरा सोनी जो साथ निभाना साथिया जैसे पारिवारिक सीरियल में नजर आई, अब उन्होंने अपने बोल्ड लुक से सभी को चौंका दिया है। इरा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ फोटो पोस्ट की हैं। इन फोटोज में उनका बदला हुआ लुक नजर आ रहा है। फोटोज में इरा का लुक इतना बदला की दोस्तों ने ही कुछ ऐसे सवाल किए, जो हैरान कर देनेे वाले हैं। दोस्तों ने उनसे ब्रेस्ट इंप्लांट्स का सवाल कर डाला।

यह भी देखें... नमामि गंगे कार्यक्रम पर जलशक्ति मंत्री ने ऐसी बात कह सभी को चौंका दिया

मेरे बदले हुए इमेज से चौंक गए

सूत्रों के जरिए मिली रिपोर्टस में एक इंटरव्यू में इरा ने बताया, 'मुझे लगता है अभी सीजन का फ्लेवर ही बोल्ड है। हालांकि सभी लोग मेरे बदले हुए इमेज से चौंक गए हैं।

यह भुगतान करना पड़ता है

जहां कुछ लोग इन तस्वीरों को प्यार दे रहे हैं और इनकी तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो गंदे और अश्लील कमेंट्स भेज रहे हैं। लेकिन मुझे लगता है सोशल मीडिया पर मौजूद रहने के लिए यह भुगतान करना पड़ता है।'

बता दें कि इरा ने अपनी फैमिली और फ्रेंड्स से मिले कुछ रिएक्शंस भी शेयर किए। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त उनकी बोल्ड इमेज देखकर हैरान रह गए थे।

यह भी देखें... धनतेरस, इस मुहूर्त में खरीदारी करना होगा शुभ, यहाँ जाने

इरा ने कहा, 'मेरे बचपन के दोस्त ने एक फनी सवाल पूछा कि क्या मैंने ब्रेस्ट इंप्लांट करवाया है। मैंने उसे बताया कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कराया है लेकिन उसने ऐसा क्यों पूछा। तो इसपर मेरे दोस्त ने कहा कि तुम अब और बेहतर शेप में नजर आ रही हो।'

उन्होंने आगे कहा 'मैं जब चबी थी तो लोग मुझे मोटी कहते थे। अब जब मैं फिट हो गई हूं तो उन्हें लगता है कि मैंने बहुत मेहनत से यह किया है।'

बाद में इरा ने आगे बताया, 'मेकओवर बस बैठने से या सर्ज‍िकल प्रोसिजर से नहीं हासिल हो सकता। इसमें बहुत मेहनत लगती है। मेरे केस में अगर मैं शाम 7 बजे कुछ खाती हूं तो मेरे चेहरे में आलू की तरह सूजन आ जाती है।'

उन्होंने बताया कि 'सही डायट और जिम करना मेरे लिए बहुत जरूरी है। अगर मुझे कभी स्क‍िन की परेशानी होती है तो मैं मां के दिए हुए घरेलू नुस्खे आजमाती हूं। अगर किसी को लगता है कि मैं सेल्फ ओब्सेस्ड हूं तो मैं हूं। मुझे लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता। टीवी एक्टर हूं इसका मतलब यह नहीं कि मैं सेक्सी नहीं नजर आ सकती।''

यह भी देखें... जियो का दिवाली धूम! इस प्लान में आपको मिलेंगे अनलिमिटेड ऑफर



Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story