TRENDING TAGS :
जियो का दिवाली धूम! इस प्लान में आपको मिलेंगे अनलिमिटेड ऑफर
जियो के मुताबिक, स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ‘ऑल इन वन’ प्लान की सफलता के बाद कंपनी ने जियोफोन यूजर्स को भी यह ऑफर दिया है कंपनी ने काह कि डाटा के मामले में यूजर्स के लिए एक और बोनांजा है, जिसमें वह महज 30 रुपए में डाटा दोगुना करा सकता है।
मुंबई: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपंनी रिलायंस जियो ने दिवाली पर अपने ग्राहकों के लिए एक और धमाकेदार ऑफर पेश किया है। बता दें कि कंपंनी ने ऑल इन वन प्लांस को लॉन्च किया है।
जियो ने कहा...
जियो का कहना है कि जियोफोन के इस प्लान में ग्राहकों को कई सर्विसेज अनलिमिटेड मिलेंगी वहीं, डाटा के मामले में भी दूसरी कंपनियों से कई गुना ज्यादा फायदा होगा। खास बाच यह है कि ये प्लान 75 रुपए से 185 रुपए के बीच उपलब्ध हैं।
यह भी पढ़ें. मोदी का मिशन Apple! अब दुनिया चखेगी कश्मीरी सेब का स्वाद
जियो के मुताबिक, स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ‘ऑल इन वन’ प्लान की सफलता के बाद कंपनी ने जियोफोन यूजर्स को भी यह ऑफर दिया है कंपनी ने काह कि डाटा के मामले में यूजर्स के लिए एक और बोनांजा है, जिसमें वह महज 30 रुपए में डाटा दोगुना करा सकता है।
खास बात यह है कि जियोफोन यूजर्स को उनके मौजूदा प्लान का फायदा पहले की तरह मिलता रहेगा और उसमें कोई बदलाव नहीं होगा।
यह भी पढ़ें. एटम बम मतलब “परमाणु बम”, तो ऐसे दुनिया हो जायेगी खाक!
जियोफोन यूजर्स के लिए ‘ऑल इन वन’ प्लान 75 रुपए, 125 रुपए, 155 रुपए और 185 रुपए में उपलब्ध है, इन सभी प्लान में कस्टमर्स को जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। साथ थी दूसरे नेटवर्क पर 500 मिनट मिलेंगे। इसके अलावा, 75 रुपए के प्लान में 3 जीबी डाटा, 125 रुपए में 14 जीबी, 155 रुपए में 28 जीबी और 185 रुपए में 56 जीबी डाटा मिलेगा।
यह भी पढ़ें. 10 करोड़ की होगी मौत! भारत-पाकिस्तान में अगर हुआ ऐसा, बहुत घातक होंगे अंजाम
इसके साथ ही साथ, कंज्यूमर्स को अनलिमिटेड एसएमएस, ऐप्स एक्सेस करने की भी सुविधा मिलेगी।
साथ ही जियो ने दावा किया है कि नए बदलाव के बावजूद कंपनी के ये प्लान मार्केट में सबसे सस्ता है। जियो के मौजूदा प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले उसका प्लान 20-50 प्रतिशत सस्ता है।
- जियोफोन यूजर्स के इस प्लान में ग्राहकों को कई सर्विसेज अनलिमिटेड मिलेंगी
- डाटा यूजर्स के लिए बोनांजा: सिर्फ 30 रुपए में अपने डाटा को डबल करने का मौका मिलेगा
- इन प्लान्स में यूजर्स को डाटा, वॉयस और वैल्यू एडेड सर्विसेज की सबसे अधिक मात्रा मिलेगी
- वर्तमान जियोफोन प्लान्स जारी रहेंगे