×

विद्या की बहन! जो हैं इनसे बहुत ही सुंदर, लेकिन इसमें हैं बहुत ही पीछे

बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी एक्ट्रेससे हैं जो खुद तो अच्छे मुकाम पर हैं ही साथ ही उनकी बहन भी अच्छे मुकाम पर है। करिश्मा-करीना, प्रियंका-परिणिती और शिल्पा-शमिता सबने अपनी-अपनी पहचान बनाई है। सभी अपनी जगह अपनी एक्टिंग से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन इन्ही सब के बीच एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन प्रियामणि ने अपने हॉट अंदाज से तहलका मचा रखा है।

Roshni Khan
Published on: 26 May 2023 9:27 PM IST
विद्या की बहन! जो हैं इनसे बहुत ही सुंदर, लेकिन इसमें हैं बहुत ही पीछे
X

मुंबई: बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी एक्ट्रेससे हैं जो खुद तो अच्छे मुकाम पर हैं ही साथ ही उनकी बहन भी अच्छे मुकाम पर है। करिश्मा-करीना, प्रियंका-परिणिती और शिल्पा-शमिता सबने अपनी-अपनी पहचान बनाई है। सभी अपनी जगह अपनी एक्टिंग से अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। लेकिन इन्ही सब के बीच एक्ट्रेस विद्या बालन की कजिन प्रियामणि ने अपने हॉट अंदाज से तहलका मचा रखा है।

ये भी देखें:लावारिस मृतकों की अस्थियां मोक्ष दायिनी गंगा में की गईं प्रवाहित

हम आपको बात दें कि प्रियामणि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी हॉट एंड सेक्सी पिक्स अपलोड कारती रहती हैं। प्रियामणि के पिता का नाम वासुदेव मणि अय्यर और मां का नाम लता अय्यर है।

प्रियामणि ने एक्टिंग के लिए काफी मेहनत की तब जाके वो इस मुकाम पर पहुंची और अपने दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। और आज के टाइम में उन्हें साउथ की टॉप हीरोइनों में गिना जाता है। उनके पिता का प्लांटेशन का बिजनेस है जबकि उनकी मां पूर्व राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी रही हैं।

साउथ फिल्मों की है स्टार

हम आपको बता दें कि प्रियामणि का साउथ की बड़ी से बड़ी फिल्मों में लीड रोल है। वहीँ प्रियामणि ने शाहरुख और दीपिका की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के आइटम सॉन्ग 'वन टू थ्री फोर' में देखा था।

ये भी देखें:आमिर की बिटिया रानी! हॉटनेस में बड़ी-बड़ी हीरोइनें हुईं पीछे

आपको बता दें, जी हां अभी पिछले साल ही इनका आईटम सांग बहुत हिट रहा था। बता दें कि भले ही प्रियामणि बॉलीवुड में कुछ खास ना कर पाई हों, लेकिन साउथ इंडिया में वो एक बहुत बड़ी स्टार हैं।

प्रियामणि साउथ इंडियन सिनेमा में अपने ग्लैमर की वजह से जानी जाती हैं, लेकिन इनके बारे किसी को ये नहीं पता था कि विद्या बालन की बहन हैं।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story