×

तस्वीरों में देखें: अमन, आनंद, संतोष और शांति मचाएगें 'गुल्लक' क्रांति

सोनी लिव अपनी नयी वेब सीरियस गुल्लक के प्रमोशन के लिए राजधानी लखनऊ आयी। इस मौके पर गुल्लक सीरियल के पात्र सभी मौजूद थे। निखिल विजय द्वारा लिखित गुल्लक उत्तर भारत के एक सामान्य परिवार की कहानी पर आधारित है।

Vidushi Mishra
Published on: 26 Jun 2019 2:05 PM IST
तस्वीरों में देखें: अमन, आनंद, संतोष और शांति मचाएगें गुल्लक क्रांति
X

लखनऊ: सोनी लिव अपनी नयी वेब सीरियस गुल्लक के प्रमोशन के लिए राजधानी लखनऊ आयी। इस मौके पर गुल्लक सीरियल के पात्र सभी मौजूद थे। निखिल विजय द्वारा लिखित गुल्लक उत्तर भारत के एक सामान्य परिवार की कहानी पर आधारित है। ऐसा परिवार जो अपने बेहतर भविष्य के लगातार मेहनत कर रहा है। एक ऐसा परिवार जो रोजमर्रा की छोटी-छोटी परेशानियों से रोज निपटता है, और तमाम परेशानियां उन्हें एकजुट रखती हैं, और यही एकजुटता सभी परेशानियों से दूर भी रखती हैं।

मनोरंजन के लिए आज के जमाने में टूल और मैटिरियल की कमी नहीं है। इतनी बिजी लाइफ में लोगों के पास इंटरटेनमेंट ही एक ऐसा जरिया है जिससे लोग रिलेक्स और खुशी का अनुभव करते हैं। इन्ही हंसी ठहाकों के जमावड़े में अब एक और कार्यक्रम शामिल होने जा रहा हैं। जोकि सोनी लिव की ऐप पर प्रसारित किया जाएगा।

मिश्र परिवार ने सोनी लिव के नए हिंदी कार्यक्रम गुल्लक के लॉन्च के अवसर पर पूराने लखनऊ आए। सीरियल के स्टारकास्ट जमील खान, गीतांजलि कुलकर्णी, सुनीता राजवाड और वैभव राज गुप्ता अपनी सीरीज का प्रमोशन करने के लिए भी लखनऊ में ही मौजूद थे।

यह भी देखें... ऋतिक रोशन का ट्वीट- मेरी तरह हकलाता केशव, दुनिया को बात बताने से नहीं डरता

देंखे तस्वीरें-

यह भी देखें... प्यार में फंसी ‘राष्ट्रीय खिलाड़ी’ का प्रेमी और साथी ने किया रेप

Vidushi Mishra

Vidushi Mishra

Next Story