×

'De De Pyaar De' फेम 'Rakul Preet' का ये अवतार, देखकर आप भी रह जायेंगे हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Actress Rakul Preet) फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ (De De Pyaar De) की सफलता के बाद सातवें आसमान पर हैं।

Aditya Mishra
Published on: 18 Aug 2019 12:50 PM IST
De De Pyaar De फेम Rakul Preet का ये अवतार, देखकर आप भी रह जायेंगे हैरान
X
'De De Pyaar De' फेम 'Rakul Preet' का ये अवतार, देखकर आप भी रह जायेंगे हैरान

एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Actress Rakul Preet) फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ (De De Pyaar De) की सफलता के बाद सातवें आसमान पर हैं।

इस फिल्म में वह अजय देवगन की गर्लफ्रेंड के किरदार में नज़र आयी थी। जिसको दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था।

लेकिन आज हम रकुल की फिल्मों के बारे में बात नहीं करेंगे। बल्कि उनकी फोटोस के बारे में चर्चा करेंगे जो कि उन्होंने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं।

पढ़ें...

अजय देवगन और रकुलप्रीत के बीच ये देखने “चले आना”

अजय देवगन इस वजह से खाली कर रहे 2 करोड़ का बंग्ला, ढूंढ रहे हैं किराये का मकान

अपने पचासवें बसंत पर अजय देवगन ने कहा “दे दे प्यार दे”

De De Pyar De बनी सुपर-कॉमेडी, बोर होने का कोई सेकेंड भर नही

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बॉलीवुड में कदम रखने वाली ये अभिनेत्री, अपनी एक्टिंग के साथ-साथ लुक्स और ख़ूबसूरती के लिए भी दर्शकों के बीच चर्चा में बनी रहती हैं। ये बातें इनकी फोटोस में साफ़ तौर पर देखने को मिलती हैं।

हाल ही में रकुल ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर कुछ फोटोस पोस्ट की हैं, जिसमें वह काफी हॉट नज़र आ रही हैं।

ये देखें फोटोस:

आने वाली फिल्में:

रकुल प्रीत की आने वाली फिल्मों के बारे में अगर बात करें तो, वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘मरजावां’ में दिखेंगी।

जिसमें वह रितेश देशमुख और तारा सुतारिया के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नज़र आएँगी।

इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जवेरी कर रहे हैं जो कि इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी। इसके अलावा यह एक्ट्रेस कमल हसन के साथ 'इंडियन 2' में भी दिखेंगी।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story