×

84 DAYS की ये वैलिडिट प्लान हैं सबसे बेस्ट, यहां है सब डिटेल्स,उठाएं फायदा

रिलायंस जिओ  के नए प्रीपेड प्लान आज (6 दिसंबर) लागू हो गए। इससे पहले  एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 3 दिसंबर को ही नए टैरिफ लागू कर दिए थे। नए टैरिफ के तहत इन तीनों कंपनियों ने तो अपने प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए हैं, या फिर उनके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स कम किए हैं।

suman
Published on: 6 Dec 2019 11:38 AM IST
84 DAYS की ये वैलिडिट प्लान हैं सबसे बेस्ट, यहां है सब डिटेल्स,उठाएं फायदा
X
जियो का 199 वाला प्लान: मिल रहा दूसरी कंपनियों से बहुत कुछ ज्यादा

नई दिल्ली रिलायंस जिओ के नए प्रीपेड प्लान आज (6 दिसंबर) लागू हो गए। इससे पहले एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने 3 दिसंबर को ही नए टैरिफ लागू कर दिए थे। नए टैरिफ के तहत इन तीनों कंपनियों ने तो अपने प्रीपेड प्लान महंगे कर दिए हैं, या फिर उनके साथ मिलने वाले बेनिफिट्स कम किए हैं। तीनों कंपनियों ने अपने लगभग सभी पॉप्युलर प्लान्स महंगे कर दिए हैं, जिनमें 84 दिन की वैलिडिट वाले प्लान भी शामिल हैं।

प्रीपेड यूजर्स के बीच 28 दिन और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान काफी पॉप्युलर रहते हैं। जियो, एयरटेल और वोडाफोन, आइडिया के 84 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स के बारे में बता रहे हैं। इससे आसानी से समझ पाएंगे कि 84 दिन की वैलिडिटी वाला कौन सा प्लान बेस्ट है।

यह पढ़ें... फौरन खरीद लें ये स्मार्टवॉच, कीमत मात्र इतनी, फीचर जान रह जायेंगे दंग

एयरटेल598 रुपये: इस प्रीपेड प्लान में आपको रोज 1.5 जीबी डेटा, एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 3000 एफयूपी मिनट (अन्य नेटवर्क पर कॉल करने के लिए), रोज 100 एसएमएस और एयरटेल एक्सट्रीम समेत अन्य फायदे मिलेंगे।

698 रुपये: इस पैक के साथ रोज 2 जीबी डेटा, एयरटेल पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 3000 एफयूपी मिनट, रोज 100 एसएमएस और एयरटेल एक्सट्रीम समेत अन्य फायदे मिलेंगे।

वोडाफोन 599 रुपये: वोडाफोन के इस प्लान में रोज 1.5 जीबी डेटा, वोडाफोन-आइडिया पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 3000 एफयूपी मिनट और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। 699 रुपये: इस पैक के साथ रोज 2 जीबी डेटा, वोडाफोन-आइडिया पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 3000 एफयूपी मिनट और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे।

यह पढ़ें.. नोकिया की धमाकेदार इंट्री: लांच किया ये शानदार टीवी, ये है कीमत और फीचर्स

जियो 555 रुपये: जियो के इस प्रीपेड प्लान में रोज 1.5 जीबी डेटा, जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 3000 एफयूपी मिनट और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे।

599 रुपये: इस प्रीपेड पैक में रोज 2 जीबी डेटा, जियो पर अनलिमिटेड कॉलिंग, 3000 एफयूपी मिनट और रोज 100 एसएमएस मिलेंगे।



suman

suman

Next Story