×

इंटरनेट यूजर्स को झटका: अब इतना महंगा रिचार्ज, ये कंपनी बढ़ा सकती है टैरिफ प्लान

इंटरनेट और मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर है। अब खबर है कि टेलीकॉम कंपनियों का डाटा प्लान मंहगा हो सकता है।खासकर एयरटेल यूजर्स के लिए तो अच्छी खबर नही है। भारत में दुनिया का  सबसे सस्ता डाटा मिलता है।  

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 26 Aug 2020 7:04 PM IST
इंटरनेट यूजर्स को झटका: अब इतना महंगा रिचार्ज, ये कंपनी बढ़ा सकती है टैरिफ प्लान
X
Airtel का महंगा डेटा प्लान, 1GB के लिए 100 रुपये चुकाने पड़ सकते हैं

नई दिल्ली : इंटरनेट और मोबाइल यूजर्स के लिए बुरी खबर है। अब खबर है कि टेलीकॉम कंपनियों का डाटा प्लान मंहगा हो सकता है।खासकर एयरटेल यूजर्स के लिए तो अच्छी खबर नही है। भारत में दुनिया का सबसे सस्ता डाटा मिलता है।

पिछले साल कई टेलिकॉम कंपनियों ने अपने डाटा पैक्स की कीमतों को बढ़ा दिया था, लेकिन फिर भी दूसरे देशों के मुकाबले यहां डाटा की कीमतें बहुत कम हैं। खबर है कि कुछ महीनों में डाटा की कीमतें एक बार फिर से बढ़ सकती हैं और इसकी शुरुआत एयरटेल से हो सकती है।

यह पढ़ें...कंगना का तीखा वार: बॉलीवुड सितारों पर साधा निशाना, कहा कई पहुंचेंगे जेल

कंपनी कही ये बात

एयरटेल के ग्राहकों के लिए बुरी खबर है, क्योंकि भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने डाटा की कीमतों को लेकर जो बयान दिया है, वो मोबाइल इंटरनेट की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत हैं। उनके बयान के मुताबिक अगले छह महीनों के अंदर एयरटेल अपने डाटा की कीमतों को फिर से बढ़ा सकता है।

टेलीकॉम कंपनियों के लिए कम कीमत पर इंटरनेट उपलब्ध कराना लंबे समय तक संभव नहीं है। आज क समय में 16GB इंटरनेट डाटा को इस्तेमाल करने के लिए 160 रुपए प्रति महीना देना होता है। ऐसे में हर महीने ग्राहक 1GB डाटा के लिए 45 रुपए का भुगतान करते हैं। मित्तल ने कहा कि ग्राहकों को 1GB डाटा के लिए जल्द ही दोगुने से अधिक 100 रुपए प्रति माह तक का भुगतान करना पड़ सकता है।

इन देशों में 1 जीबी डाटा की कीमत

भारत में 1GB डाटा के लिए ग्राहकों को 6.75 रुपये देने पड़ते हैं। इसके बाद दूसरे स्थान पर इजराइल आता है, जहां ग्राहकों को 1GB डाटा के लिए 8.24 रुपये देने पड़ते हैं।तीसरे नंबर पर किर्गिस्तान है, जहां 1GB डाटा की कीमत 15.74 रुपये है।चौथे नंबर पर इटली है जहां 1GB डाटा के लिए ग्राहकों को 32.22 रुपये देने पड़ते हैं। यानी तीसरे और चौथे नंबर के देशों में करीब दोगुने का अंतर है। पांचवे नंबर पर यूक्रेन आता है, जहां 1GB डाटा की कीमत 34.47 रुपये है।

यह पढ़ें...मेरठ दक्षिण के भाजपा विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमरः विधायक नहीं, विकास पुरुष

बीते 5 सालों में डाटा

बता दें साल 2014 में 1GB डाटा की कीमत 268.97 रुपये तो साल 2015 में 1GB डाटा की कीमत 226.30 रुपये हो गई थी। वहीं साल 2016 में 1GB डाटा की कीमत सीधे घट कर 75.57 रुपये और साल 2017 में 1GB डाटा की कीमत में और भारी गिरावट आई, जहां यह 19.35 रुपये पर पहुंच गया। 2018 में 1GB डाटा की कीमत 11.78 रुपये हो गई। 2020 में 1GB डाटा की कीमत 6.20 रुपये है।

सबसे महंगा डाटा

दुनिया के इन देशों में सबसे महंगे डाटा है। मालवी- 1GB की कीमत 2,053 रुपये, बेनिन- 1GB की कीमत 2,039 रुपये, चाड- 1GB की कीमत 1,748 रुपये, यमन- 1GB की कीमत 1,197 रुपये, बोत्सवाना- 1GB की कीमत 1,039 रुपये।

बता दें कि फिलहाल एयरटेल 199 रुपये में 24 दिन के लिए रोज 1 जीबी डेटा ऑफर कर रही है। मित्तल के बयान को देखें तो आने वाले समय में डेटा बेनिफिट्स दस गुना तक घटकर 2.4GB रह जाएगा। इतना ही नहीं, मिनिमम रिचार्ज की कीमत भी कम से कम 100 रुपये महीना हो जाएगी। बता दें कि फिलहाल एयरटेल के बेस प्लान की कीमत 45 रुपये महीना है।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story