TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

एयरटेल का प्लान पड़ेगा भारी, अगले महीने से यूजर्स की होगी जेब खाली

अगले महीने दिसंबर से टेलीकॉम कंपनियों ने अपने सभी टैरिफ को बढ़ाने की घोषणा की है। एयरटेल से तो कंपनी के शुरुआती पोस्टपेड के महंगे होने की खबर है। एयरटेल के टैरिफ की कीमत बढ़ने के बाद कंपनी के शुरुआती पोस्टपेड प्लान 400 रुपये से ज्यादा हो सकते हैं।

suman
Published on: 23 Nov 2019 10:55 PM IST
एयरटेल का प्लान पड़ेगा भारी, अगले महीने से यूजर्स की होगी जेब खाली
X

जयपुर: अगले महीने दिसंबर से टेलीकॉम कंपनियों ने अपने सभी टैरिफ को बढ़ाने की घोषणा की है। एयरटेल से तो कंपनी के शुरुआती पोस्टपेड के महंगे होने की खबर है। एयरटेल के टैरिफ की कीमत बढ़ने के बाद कंपनी के शुरुआती पोस्टपेड प्लान 400 रुपये से ज्यादा हो सकते हैं।

यह पढ़ें..FB,TWITTER पर जारी है डेटा सेंधमारी, नहीं SAFE है पैसा, पर्स व पर्सनल जानकारी

अभी एयरटेल का सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 399 रुपये का है, जो कुछ कुछ ही सर्किल में उपलब्ध है। इसके अलावा जो प्लान है वह है 499 रुपये का बेस प्लान है, जो ज्यादातर एयरटेल ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

यह पढ़ें..होंगे बहुत महंगे! दिसंबर से हो जायेंगे Jio-Airtel-Voda-Idea महंगे, BSNL भी नहीं पीछे

इसलिए एयरटेल के टैरिफ महंगे होंगे, तो कंपनी के 399 रुपये वाले प्लान के भी 400 रुपये से ज्यादा होने की उम्मीद है। एयरटेल के मंथली रेंटल प्लान 499 रुपये में ग्राहकों को 75 जीबी डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का फायदा मिलता है।



\
suman

suman

Next Story