TRENDING TAGS :
खतरा! हो जाएं सावधान, अगर यूज करते हैं ये मोबाइल तो गवां बैठेंगे अपनी जान
आज-कल मोबाइल रखना आम बात हो गई है। चाहे वो छोटा बच्चा हो या बड़ा आदमीं आपको सबके पास फोन देख ने को मिल ही जाएगा। लेकिन इससे होने वाली बीमारियों को शायाद ही कोई ध्यान देता होगा।
नई दिल्ली: आज-कल मोबाइल रखना आम बात हो गई है। चाहे वो छोटा बच्चा हो या बड़ा आदमीं आपको सबके पास फोन देख ने को मिल ही जाएगा। लेकिन इससे होने वाली बीमारियों को शायाद ही कोई ध्यान देता होगा। सबसे ज्यादा खतरा स्मार्टफोन्स से निकालने वाले रेडिएशन से होता है, लेकिन जर्मन फेडलर ऑफिस ऑफ रेडिएशन प्रोटेक्शन के ज़रिए रेडिएशन वाले सबसे ज्यादा खतरनाक स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की गई है।
मोबाइल की लिस्ट
मोबाइल की लिस्ट में शियोमी और वनप्लस के स्मार्टफोन सबसे आगे हैं। इन सारे मोबाइल से सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है। इस खतरनाक 16 स्मार्टफोन वाली इस लिस्ट में 6 तो शियोमी के ही हैं। इसके अलावा आईफोन 8, वनप्लस, गूगल पिक्सल 3, HTC Desire 12/12+, ZTE Axon 7Mini भी शामिल हैं।
ये भी देखें:NRC पर बांग्लादेश की पीएम ने दिया बड़ा बयान, विरोधियों को लगा झटका
लिस्ट में 16 स्मार्टफोन हैं, जिसमें सबसे आगे शियोमी का फोन Mi A1 है। इस स्मार्टफोन से सबसे ज्यादा रेडिएशन निकलता है। इस फोन का स्पेसिफिक अब्जॉर्प्शन रेट (SAR) 1.75 वॉट प्रति किलो है। वहीं दूसरे नंबर पर भी शियोमी का ही फोन है, जो कि Mi Max 3 है। इसमें से 1.58 वॉट प्रति किलोग्राम रेडिएशन निकलता है।
तीसरे नंबर की बात करें तो यहां OnePlus 6T है, जिसकी SAR वैल्यू 1.55 वॉट प्रति किलो है। जबकि चौथे नंबर पर मौजूद HTC U12 लाइफ से 1.48 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलता हैं। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर Xiaomi Mix 3 मौजूद है, जिसमें से 1.45 वॉट/किलो रेडिएशन निकलता है। जबकि सोनी एक्सपीरिया XA2 प्लस उसके बाद आता है, जिसमें 1.41 वॉट/किलो रेडिएशन पाए जाते हैं।
ये भी देखें:RBI का अभी-अभी ऐलान: ग्राहकों को मिला दीवाली गिफ्ट, जाने पूरी डिटेल
खतरनाक रेडिएशन वाले स्मार्टफोन लिस्ट में सातवां नाम गूगल पिक्सल 3XL और आठवां नाम फिर से शियोमी का है। यहां 8वें नंबर पर Mi 9/9SE मौजूद है। इन दोनों फोन में 1.39 वॉट/किलो रेडिएशन निकलता है। लिस्ट में नौवां नंबर आईफोन 7 का है, जिसमें से 1.38 वॉट/किलोग्राम रेडिएशन निकलता है। इसमें दसवें नंबर पर एक्सपीरिया XZ1 कॉम्पैक्ट आता है, जो 1.36 वॉट/किलो रेडिएशन निकलता है।