TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कैसे करोगे फोन कॉलिंग! हो रहा बड़ा ऐलान, टेलीकॉम कंपनियां उठाने जा रही ये कदम

1 दिसंबर से आम आदमी की जेब पर भारी बोझ पड़ सकता है। दरअसल, टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसम्बर से टैरिफ प्लान के दाम बढ़ाने की तैयारी में है। जिसके बाद यूजर्स के लिए कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट यूज करना भी महंगा हो जाएगा।

Shreya
Published on: 29 Nov 2019 4:37 PM IST
कैसे करोगे फोन कॉलिंग! हो रहा बड़ा ऐलान, टेलीकॉम कंपनियां उठाने जा रही ये कदम
X
कैसे करोगे फोन कॉलिंग! हो रहा बड़ा ऐलान, टेलीकॉम कंपनियां उठाने जा रही ये कदम

नई दिल्ली: 1 दिसंबर से आम आदमी की जेब पर भारी बोझ पड़ सकता है। दरअसल, टेलीकॉम कंपनियां 1 दिसम्बर से टैरिफ प्लान के दाम बढ़ाने की तैयारी में है। जिसके बाद यूजर्स के लिए कॉलिंग के साथ-साथ इंटरनेट यूज करना भी महंगा हो जाएगा। इसको लेकर टेलीकॉम कंपनियां जैसे Idea, Vodafone, Airtel पहले ही ऐलान कर चुकी हैं। इससे संबंधित जानकारों का मानना है कि, एडजेस्टेड ग्रास रेवेन्यू (एजीआर) के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद टेलीकॉम कंपनियों पर देनदारी का दबाव बढ़ गया है। जिस वजह से कंपनियां टैरिफ प्लान के रेट्स बढ़ाने की तैयारी में हैं।

यह भी पढ़ें: आलसियों को 1 लाख रुपये मिलेंगे! ये कंपनी लाई है ये बम्पर ऑफर, जरा आप भी देखें

1 दिसम्बर से बढ़ेंगे टैरिफ प्लान के दाम

टेलीकॉम कंपनियां Bharti Airtel और Vodafone-Idea 1 दिसंबर से अपने टैरिफ प्लान के दाम में बढ़ोत्तरी करने रहे हैं। Bharti Airtel और Vodafone-Idea एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (एजीआर) के भारी भरकम बकाए को चुकाने के लिए टैरिफ प्लान में बढ़ोत्तरी करने का विचार कर रही हैं। हालांकि, अभी कंपनी के तरफ से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि वो मोबाइल टैरिफ कितना महंगा करेंगी।

यह भी पढ़ें: प्रियंका: शव के पास मिले थे ये अहम सुराग, हरकत में आया महिला आयोग, 4 अरेस्ट

इतने बढ़ सकते हैं टैरिफ रेट्स

एक रिपोर्ट के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियां मोबाइल टैरिफ में 35 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर सकती हैं।

Bharti Airtel का कहना है कि, टेलिकॉम सेक्टर में नई तकनीक लगाने के लिए बहुत अधिक इनवेस्टमेंट की जरुरत है, जिस वजह से टैरिफ बढ़ाया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Airtel का 100 रुपये वाला रिचार्ज अब 135 रुपये तक हो सकता है।

उम्मीद जताई जा रही है कि, कंपनियां रिजार्ज कीमत न बढ़ाकर प्लान से कुछ सर्विस जैसे कि, वाइस कॉल, एसएमएस या डेटा को कम सकती हैं। हालांकि, अभी कोई स्पष्टता सामने नहीं आई है।

वहीं Vodafone-Idea लिमिटेड ने कहा है कि, वो टैरिफ में बढ़ोत्तरी करेगी, जो कि 1 दिसंबर से लागू कर दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें: भारत की सनातन परम्परा ने सेवा को ही धर्म माना: मुख्यमंत्री योगी



\
Shreya

Shreya

Next Story