×

BMW Motorrad लेकर आ रही दो नई स्ट्रीट बाइक, जानें दाम और खूबियों के बारें में

BMW Motorrad India ने अभी कुछ महीने पहले अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बिकनेवाली एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक नई BMW S 1000 XR भारत में लॉन्च करके धमाल मचा दिया था। अब एक बार बीएमडब्ल्यू मोटरराड धमाका करने को तैयार है।

Newstrack
Published on: 19 Nov 2020 11:37 AM IST
BMW Motorrad लेकर आ रही दो नई स्ट्रीट बाइक, जानें दाम और खूबियों के बारें में
X
BMW Motorrad लेकर आ रही दो नई स्ट्रीट बाइक, जानें दाम और खूबियों के बारें में

नई दिल्ली: BMW Motorrad India ने अभी कुछ महीने पहले अपनी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बिकनेवाली एडवेंचर स्पोर्ट्स बाइक नई BMW S 1000 XR भारत में लॉन्च करके धमाल मचा दिया था। अब एक बार बीएमडब्ल्यू मोटरराड धमाका करने को तैयार है। दरअसल, 19 नवंबर यानी आज बीएमडब्ल्यू मोटरराड 19 दो नई रोडस्टर मोटरसाइकिलों का खुलासा करने वाला है।

ये भी पढ़ें: बदमाश BMW वाले: सरेआम मचा रहे आतंक, नाच-नाच करते हैं फायरिंग

बता दें कि बीएमडब्ल्यू ने पुष्टि की है कि आने वाली दोनों मोटरसाइकिलें स्ट्रीट बाइक होंगी। तो चलिए जानते हैं बीएमडब्ल्यू के इन दोनों बाइक्स के बारे में....

ऐसा होगा बीएमडब्ल्यू के नये मोटरसाइकिल का लुक

बीएमडब्ल्यू के इस मोटरसाइकिल का लुक नए एस 1000 आर की तरह दिखता है। मालूम हो कि नई-जीन बीएमडब्ल्यू एस 1000 आरआर को लगभग डेढ़ साल पहले लॉन्च किया गया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दो रोडस्टर मॉडल में से एक आरआर पर आधारित नया-जीन एस 1000 आर होगा।

ये भी पढ़ें: मोदी करेंगे प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन-2020 का उद्घाटन,जाने क्या है इसका महत्व

अंतराष्ट्रीय बाजार में अपडेट जी 310 आर का अनावरण करना अभी बाकी है। नई बीएमडब्लू जी 310 आर को एक नई हेडलाइट मिलती है, जिसमें एक एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट स्ट्रिप चल रही है, जो एफ 900 आर की हेडलाइट जैसी ही लगती है। कीमत की बात करें तो अभी इन दोनों बाइक्स कीमत का खुलासा फ़िलहाल नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: कॉलेज में खूनी खेल: कटा गला देख दहल उठे लोग, सामने था भयानक मंजर



Newstrack

Newstrack

Next Story