×

भारत में BS6 TVS Radeon बाइक लॉन्च, खासियत जान दंग रह जाएंगे, इतनी है कीमत

बाइक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। भारत में नई BS6 TVS Radeon मोटरसाइकल लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 58,992 रुपये रखी है। इस तरह पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत करीब 6,000 रुपये अधिक है।

Dharmendra kumar
Published on: 11 April 2020 11:47 AM IST
भारत में BS6 TVS Radeon बाइक लॉन्च, खासियत जान दंग रह जाएंगे, इतनी है कीमत
X

नई दिल्ली: बाइक प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। भारत में नई BS6 TVS Radeon मोटरसाइकल लॉन्च हो गई है । कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 58,992 रुपये रखी है। इस तरह पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले इसकी कीमत करीब 6,000 रुपये अधिक है। नए BS6 TVS Radeon के तीन वेरियंट्स लॉन्च किए गए हैं। बेस ट्रिम के अलावा बाकी दो वेरियंट्स स्पेशल एडिशन मॉडल्स हैं, जिन्हें टीवीएस 'कम्यूटर बाइक ऑफ द इयर' कहा जा रहा है।

स्पेशल एडिशन मॉडल्स की कीमत 61,992 रुपये और 64,992 इसी क्रम में ड्रम और डिस्क वेरियंट के लिए रखी गई है। टीवीएस की ओर से BS6 TVS Radeon के सारे टेक्निकल स्पेसिफिकेशंस भी शेयर किए गए हैं। नए मॉडल्स को भी पिछले 109.7cc इंजन से पावर मिलती है, जो BS6 कंपैटिबल है। अपडेटेड इंजन से अब 8.08hp का पावर और 8.7Nm का टॉर्क आउटपुट देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें...बिग बी की बिटिया को आता है विवादों से लाभ उठाना, क्या आप जानते हैं इनकी ये आर्ट

पावर आउटपुट नए इंजन में 0.12hp कम हो गया है, हालांकि टॉर्क पहले जितना ही है। कंपनी के मुताबिक BS6 अपग्रेड का बाद कम फ्यूल खर्च होगा और 15 प्रतिशत तक फ्यूल की बचत होगी। इंजन में अब फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है। पहले की तरह इसमें चार-स्पीड यूनिट मिलते हैं। कंपनी की ओर से बताई गई कीमत यह कीमत नई दिल्ली के एक्स शो-रूम की हैं।

यह भी पढ़ें...विधायक ने उड़ाई लॉकडाउन की धज्जियां, जन्मदिन पर शानदार पार्टी का आयोजन

BS6 TVS Radeon के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें 130mm ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं दूसरे डिस्क ऑप्शन में फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक भी मिल जाते हैं। बॉडी डायमेंशन की बात करें तो BS6 TVS Radeon में 2025mm x 705mm x 1080mm मीजरमेंट के साथ आती है। 116 किलोग्राम वजन वाले ड्रम वेरियंट के मुकाबले डिस्क वेरियंट का वजन दो किलोग्राम ज्यादा है।



Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story