×

BSNL ने लॉन्च किए दो नए प्लान, कंपनी 2GB डेटा के साथ दे रही ये सुविधा

इसके साथ ही भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 1,999 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान्स को भी अपडेट किया है। इससे पहले कंपनी 997 रुपये वाले प्लान को भी लॉन्च कर चुकी है।

Shreya
Published on: 14 Nov 2019 4:33 AM GMT
BSNL ने लॉन्च किए दो नए प्लान, कंपनी 2GB डेटा के साथ दे रही ये सुविधा
X

BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए दो नए प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने यूजर्स के लिए 97 और 365 रुपये वाले प्लान लॉन्च किये हैं। इसके साथ ही भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 1,999 रुपये और 399 रुपये वाले प्लान्स को भी अपडेट किया है। इससे पहले कंपनी 997 रुपये वाले प्लान को भी लॉन्च कर चुकी है।

कंपनी ने इस प्लान में किया बदलाव

इसके अलावा BSNL ने हाल ही में 1,699 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है, जिसमें प्लान की वैलिडिटी को 365 दिन से बढ़ाकर 425 दिन कर दिया था।

यह भी पढ़ें: खट्टर कैबिनेट का विस्तार आज, मंत्रिमंडल में इनको मिल सकती है जगह

यूजर्स को रोज मिलेगा 2GB डेटा

कंपनी की तमिलनाडु ती वेबसाइट पर जारी सर्कुलर के मुताबिक, अब यूजर्स को 365 रुपये वाले नए प्रीपेड प्लान में रोज 2GB डेटा, साथ ही रोज 100SMS और अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल्स मिलेगा। साथ ही इस नये प्लान में पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन (PRBT) का ऐक्सेस भी शामिल है।

बीएसएनएल केरल वेबसाइट पर लिस्टिंग से पता चला है कि 365 रुपये वाले BSNL Prepaid Plan के साथ मिलने वाले सभी फायदे 60 दिनों के लिए वैध है। हालांकि प्लान की वैधता 365 दिनों तक की है। बता दें कि ये प्रीपेड प्लान सारे टेलीकॉम सर्किलों में वैलिड है।

97 वाले प्लान में मिलेगी ये सुविधा

बीएसएनएल ने 365 रुपये वाले प्लान के अलावा 97 रुपये वाले प्लान को भी लॉन्च किया है। इस प्लान में कंपनी यूजर्स को रोज 2GB डेटा और 18 दिनों के लिए रोज 100SMS की सुविधा देगी। इस प्लान की वैधता 18 दिनों की है।

यह भी पढ़ें: पेंटर प्रणव बालासुब्रमण्य ने पैरों से दिया CM को दान की राशि, वायरल हुई तस्वीर

399 वाले प्रीपेड प्लान में हुआ बदलाव

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने कुछ समय पहले 399 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया था। इसमें कंपनी यूजर्स को अब रोज 1GB डेटा और रोज 100SMS की सुविधा देगी। इस प्लान की वैधता 80 दिनों की होगी। आपको बता दें कि पहले ये प्लान 74 दिनों की वैलिडिटी के साथ उपलब्ध था।

1,999 रुपये वाला प्लान हुआ अपडेट

इसके साथ ही कंपनी ने 1,999 रुपये वाले प्लान को भी अपडेट किया है। अब इसमें रोज 3GB डेटा और रोज 100 एसएमएस मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। अपडेट प्लान में यूजर्स को SonyLiv कंटेंट भी मिलेगा। पहले इस प्लान में यूजर्स को रोज 2GB डेटा दिया जाता था।

यह भी पढ़ें: पंडित जवाहर लाल नेहरु: यहां जानें ‘चाचा’ से लेकर ‘पीएम’ बनने के बारे में सबकुछ

Shreya

Shreya

Next Story