×

Facebook में बड़ा बदलाव: अभी लाॅग-इन करें और जानें, पहले से क्या है अलग

भारत में सबसे प्रसिद्द सोशल मीडिया साइट्स में से एक फेसबुक अब नए अवतार में आ गया है। दरअसल, फेसबुक का डेस्कटॉप वर्जन अब एक नये लुक में नजर आएगा। इसके डार्क मोड फीचर के साथ-साथ कई दूसरे बदलाव हुए हैं।

Shivani Awasthi
Published on: 13 March 2020 3:04 PM IST
Facebook में बड़ा बदलाव: अभी लाॅग-इन करें और जानें, पहले से क्या है अलग
X

लखनऊ: भारत में सबसे प्रसिद्द सोशल मीडिया साइट्स में से एक फेसबुक अब नए अवतार में आ गया है। दरअसल, फेसबुक का डेस्कटॉप वर्जन अब एक नये लुक में नजर आएगा। इसके डार्क मोड फीचर के साथ-साथ कई दूसरे बदलाव हुए हैं।

फेसबुक एक ऐसी सोशल चैटिंग साइट है, जिसका भारत समेत दुनियाभर में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में फेसबुक ने अपने यूजर्स के लिए थोडा बदलाव किया है। अगर आप डेस्कटॉप फेसबुक इस्तेमाल करते हैं तो अब आपको ये कुछ बदला बदला नजर आएगा।

ये भी पढ़ें: Yes Bank पर बड़ा एलान: मोदी सरकार ने लिया ये फैसला, ग्राहकों को मिली राहत

फेसबुक में हुए ये बदलाव:

जैसे ही डेस्कटॉप पर फेसबुक खोला जाएगा, तो फेसबुक के नए डिजाइन को ट्राई करने को कहा जा रहा है। हालाँकि जानकारी के मुताबिक, फेसबुक का नया डिजाइन अभी कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए ही आया है। फीड बैक के आधार पर इसे सबके लिए जारी किया जाएगा। आप इसे फेसबुक के नए इंटरफेस को चुनकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

फेसबुक से बची महिला की जान, जानें क्या हुआ ऐसा जो सुर्खियों में आ गई ये घटना

बदलाव फेसबुक एक्सेस करते ही टाइमलाइन पर देखा जा सकता है। फेसबुक में डार्क मोड फीचर लाया गया है।

वहीं कंपनी दावा कर रही है कि लोडिंग टाइम पहले से तेज हो गया है।

ये भी पढ़ें: क्या है NPR में ‘D’: बेहद जरुरी है इसे जानना, दूर हो जायेगी आपकी सारी परेशानी

इसके अलावा सिंपलीफाइड लेआउट के साथ-साथ फॉन्ट भी बड़े हो गए हैं।

फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन का नया इंटरफेस कुछ हद तक फेसबुक मोबाइल ऐप की तरह दिखता है।

फेसबुक के इस नए डिजाइन में अब तक कोई बग भी नहीं दिखा है।

ऐसे दें फेसबुक पर फीडबैक:

वहीं यूजर्स फेसबुक के नए डिजाइन पर अपना फीडबैक भी दे सकते हैं। इसके लिए डिजाइन का अर्ली ऐक्सेस पाने वाले यूजर्स सबसे ऊपर दांयी तरफ मौजूद 'Accounts' टैब में जाकर अपना फीडबैक दे सकते हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story