TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Yes Bank पर बड़ा एलान: मोदी सरकार ने लिया ये फैसला, ग्राहकों को मिली राहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई केन्द्रीय कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें यस बैंक संकट को उबारने से जुड़े फैसले को मंजूरी मिल गयी। भारतीय स्टेट बैंक यस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहता है, जिसे मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी।

Shivani Awasthi
Published on: 13 March 2020 1:21 PM IST
Yes Bank पर बड़ा एलान: मोदी सरकार ने लिया ये फैसला, ग्राहकों को मिली राहत
X

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई केन्द्रीय कैबिनेट बैठक हुई, जिसमें यस बैंक संकट को उबारने से जुड़े फैसले को मंजूरी मिल गयी। दरअसल, भारतीय स्टेट बैंक यस बैंक में 7,250 करोड़ रुपये का निवेश करना चाहता है, जिसे मोदी सरकार ने मंजूरी दे दी। बता दें कि, एसबीआई ने इस बाबत पहले ही एलान किया था कि वह यस बैंक के शेयर खरीदना चाहता है। इस बाबत आरबीआई संग एसबीआई ने बैठक भी की थी। वहीं अब इस सौदे को नियामकीय मंजूरियां मिलनी शेष बाकी रह गयी हैं।

यस बैंक में SBI करेगा निवेश, मोदी सरकार ने दी मंजूरी:

मोदी सरकार की कैबिनेट बैठक में यस बैंक के संकट पर चर्चा हुई, जिसमें यस बैंक के लिए SBI के प्लान को कैबिनेट में मंजूरी दे दी गयी। बता दें कि इस बाबत 11 मार्च को केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति की बैठक हुई थी। जिसमें यह तय किया गया कि एसबीआई 10 रुपये प्रति शेयर की दर से यस बैंक के 725 करोड़ शेयर खरीदेगा। इस निवेश के बाद यस बैंक में एसबीआई की हिस्सेदारी उसकी कुल भुगता पूंजी के 49 प्रतिशत से ऊपर नहीं जाएगी।

ये भी पढ़ें: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले: सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, बढ़ेगा महंगाई भत्ता

आरबीआई ने भी तैयार किया था यस बैंक के लिए मसौदा:

वहीं आरबीआई ने भी यस बैंक को लेकर प्लान का ड्राफ्ट तैयार किया था। जिसके मुताबिक़ कहा गया कि कि SBI यस बैंक में निवेश के साथ ही उसके रिकन्स्ट्रक्शन में भी भाग लेगा। वहीं यस बैंक के सभी कर्मचारियों को मौजूदा पे स्केल पर ही सैलरी मिलेगी। यह व्यवस्था कर्मचारियों को अगले 1 साल के ​लिए ही रहेगी।

ये भी पढ़ें: पोस्टर विवाद पर राजनीति: अब दंगाइयों के साथ लगी BJP नेताओं की तस्वीरें

आरबीआई ने कहा कि यस बैंक के लिए प्रस्ताव लाया गया है कि नए बैंक में निवेश करने वाला बैंक अपने हिस्सेदारी को 26 फीसदी से कम नहीं करेगा। इन्फ्युजन की तारीख से अगले 3 साल के लिए यह अनिवार्यता होगी।

केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए भी बड़ा एलान:

बता दें कि कैबिनेट बैठक में कई और अहम फैसले लिए गये। इसमें केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के लिए भी बड़ा ऐलान किया गया। दरअसल, सरकार ने महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने को मंजूरी दे दी है।



\
Shivani Awasthi

Shivani Awasthi

Next Story