TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अच्छी खबर! अब फेसबुक देगा सारा ज्ञान, जानें यहां

अब फेसबुक यूजर्स के लिए नई और अच्छी खबर आ रही है। आज के टाइम पर फेसबुक हर कोई यूज़ करता है चाहे हो वो युवा हो या वरिष्ठ।

Roshni Khan
Published on: 26 Oct 2019 10:13 AM IST
अच्छी खबर! अब फेसबुक देगा सारा ज्ञान, जानें यहां
X

नई दिल्ली: अब फेसबुक यूजर्स के लिए नई और अच्छी खबर आ रही है। आज के टाइम पर फेसबुक हर कोई यूज़ करता है चाहे हो वो युवा हो या वरिष्ठ। अब फेसबुक ने अपनी समाचार सेवा शुरू कर दी है। जिसके लिए उसने कुछ चुनिंदा समाचार प्रकाशित करने वाले संस्थानों से भागीदारी की है। फेसबुक न्यूज़ के लिए एक अलग नया न्यूज टैब देगी। वैसे तो यह सेवा यूनाइटेड स्टेट्स में केवल 200,000 उपयोगकर्ताओं को दी जाएगी, ताकि इसका परीक्षण किया जा सके।

FB

ये भी देखें:दिवाली पर मोदी नमकीन! जाने अखिर क्यों हो रही इसकी चर्चा

मिली जानकारी के मुताबिक इस सेवा को अभी चार प्रकाशन वर्ग के साथ शुरू किया गया है। यह श्रेणियां हैं जनरल, सामयिक टॉपिकल, डायवर्स और लोकल समाचार हैं।

ये भी देखें:सरकार लायी लाखों का तोहफा! सिर्फ 250 रुपए में मिलेगा आपको इसका लाभ

मिली जानकारी में फेसबुक अपने न्यूज सर्विस के शुरुआत में द न्यू यॉर्क टाइम्स, द लॉस एंजलिस टाइम्स, ब्लूमबर्ग मीडिया, यूएसए टुडे पब्लिशर गैनेट कॉर्पोरेश जैसे न्यूज वेबसाइटों को लाइसेंस फीस देगा। साथ ही इन सर्विसेज के अलावा फेसबुक दो सौ तक न्यूज वेबसाइट बढ़ाने की सोच रहा है।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story