×

फर्जी मैसेज से परेशान! चिंता करने की जरूरत नहीं, Google लाया ये फीचर   

मोबाइल में मैसेज आम तौर पर पूरे दिन में स्मार्टफोन्स में स्पैम मैसेज की भरमार होती है। कई फर्जी एसएमस आपको प्रभावित भी करते हैं और आपसे बैंकिंग से जुड़े संवेदनशील जानकारियां भी मांगते हैं।

SK Gautam
Published on: 13 Dec 2019 3:23 PM IST
फर्जी मैसेज से परेशान! चिंता करने की जरूरत नहीं, Google लाया ये फीचर   
X

नयी दिल्ली: अक्सर मोबाइल उपयोगकर्ता अपने मोबाईल में फर्जी मैसेज से मोबाईल का इनबॉक्स भरने से परेशान रहते हैं।आपके पास यदि एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं तो गूगल ने आपके लिए इन फर्जी मैसेज से छुटकारा पाने के लिए एक काम का फीचर जारी किया है।

मोबाइल में मैसेज आम तौर पर पूरे दिन में स्मार्टफोन्स में स्पैम मैसेज की भरमार होती है। कई फर्जी एसएमस आपको प्रभावित भी करते हैं और आपसे बैंकिंग से जुड़े संवेदनशील जानकारियां भी मांगते हैं।

ये भी देखें : भैंस से हार गया पाकिस्तान: आखिर कैसे करेगा भारत का सामना?

गूगल लाया वेरिफाइड एसएमस और स्पैम प्रोटेक्शन

मोबाईल की बहुत सारी टेक्निकल प्रोब्लेम आपको समझने में मुश्किल होती है जैसे कि जो मैसेज आपके मोबाइल पर आया है वो असली है या नकली। इसे पहचानने के लिए गूगल ने वेरिफाइड एसएमस और स्पैम प्रोटेक्शन की शुरुआत की है जो खासतौर पर मैसेजेज के लिए है।

Verified SMS का ये फीचर भारत सहित अमेरिका, मैक्सिको, ब्राजील, ब्रिटेन, फ्रांस, स्पेन और कनाडा जैसे कई देशें में शुरू किया जा रहा है। किसी मैसेज में अगर कोई ऐसा लिंक आता है जो आपके लिए सेफ नहीं है तो मैसेज में ही आपको इसके बारे में जानकारी मिलेगी कि ये लिंक अनसेफ है।

ये भी देखें : प्रदेशभर से आए जल निगम कर्मचारियों ने हजरतगंज चौराहा किया जाम

Google के एक अधिकारी ने बताया है कि स्पैम प्रोटेक्शन के साथ हम आपको सस्पेक्टेड स्पैम और अनसेफ वेबसाइट के बारे में अगाह करेंगे। अगर आप कोई सस्पेक्टेड स्पैम वॉर्निंग मैसेज देखते हैं तो ये समझने में हमारी मदद कर सकते हैं कि ये स्पैम है या नहीं।

गूगल ने कहा है कि शुरुआत में कुछ बिजनेस ने इस वेरिफाइड SMS के लिए साइन अप किया है। भारत में फिलहाल Google Pay और गूगल के वेरिफेशन कोड्स को Verified SMS के लिए एनरॉल किया जा रहा है।

ये भी देखें : 16 साल की उम्र से रेअल्तिओन में था ये क्रिकेटर, अब कर ली सगाई

शुरुआत में अगर किसी कंपनियों की तरफ से ऐसे मैसेज आते हैं जो सही नहीं हैं तो आपको मैसेज में गूगल की तरफ से वॉर्न किया जाएगा।



SK Gautam

SK Gautam

Next Story