×

बोनांजा सेल, इससे सस्ता मोबाइल फिर नहीं मिलेगा, यहां से करे खरीदारी

फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए फिर से एक या दो नहीं बल्की पूरे पांच दिन का सेल लेकर आया है। फ्लिपकार्ट के बिग मोबाइल बोनांजा सेल की शुरुआत आज से हो चुकी है। आज से लेकर यह सेल 18 नवंबर तक चलने वाली है।

Aditya Mishra
Published on: 14 Nov 2019 3:57 PM IST
बोनांजा सेल, इससे सस्ता मोबाइल फिर नहीं मिलेगा, यहां से करे खरीदारी
X

लखनऊ: फ्लिपकार्ट ग्राहकों के लिए फिर से एक या दो नहीं बल्की पूरे पांच दिन का सेल लेकर आया है। फ्लिपकार्ट के बिग मोबाइल बोनांजा सेल की शुरुआत आज से हो चुकी है। आज से लेकर यह सेल 18 नवंबर तक चलने वाली है।

सेल के दौरान स्मार्टफोन लवर्स के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर रहने वाले हैं। जी हां, फ्लिपकार्ट बिग मोबाइल बोनांजा सेल में यह ई-कॉमर्स कंपनी कई सारे ब्रांड्स के ढेरों स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है। इन ब्रांड्स में शाओमी, रियलमी, सैमसंग, ऐपल और वीवो जैसी कंपनियां शामिल हैं। आइये आपको बताते चले किन-किन स्मार्टफोन्स पर आपको मिलेगी भारी छूट-

ये भी पढ़ें...फ्लिपकार्ट की एक और बिग शॉपिंग डेज सेल, जाने कब से कब तक मिलेगी जमकर छूट?

Realme 5 सेल में आपको 8,999 रुपये तो वहीं Realme 3i ग्राहकों को 7,499 रुपये में मिल रहा है। साथ ही Realme 3 की कीमत कम होकर 7,999 रुपये हो गई है। वहीं Realme 3 Pro को 9,999 रुपये में खरीद सकते है।

वही अगर बात करें वीवो के फोन्स की तो Vivo Z1 Pro को ग्राहक 13,990 रुपये और Vivo Z1x को 15,990 रुपये में खरीद सकते है। वहीं Nokia लवर्स के लिए Flipkart Nokia 6.1 Plus की बिक्री सिर्फ 8,999 रुपये में कर रहा है। वहीं ग्राहक एक्शन कैमरे वाले Motorola One Action को सेल के दौरान 10,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

ये भी पढ़ें...खुशखबरी:अब गूगल पे से ऐसे कमा सकते हैं आप मजबूत पैसा

आईफोन की ये है शुरूआती रेंज

अगर बात करें ऐपल फोन्स की तो सेल के दौरान iPhone 8 की बिक्री 33,999 रुपये में की जा रही है। वहीं iPhone 11 सीरीज के फोन्स की शुरुआत 64,900 रुपये से की जाएगी। फ्लिपकार्ट सेल में Honor 20 को 24,999 रुपये और Pixel 3a को 29,999 रुपये में खरीदा सकेंगे।

जब भी स्मार्टफोन पर सेल हो तो सबसे अधिक लोगों को iPhone की कीमत में कितनी कटौती हुई है,इसमें दिलचस्पी रहती है। बता दें कि Flipkart बिग मोबाइल बोनांजा सेल में iPhone 8 की बिक्री 33,999 रुपये में की जाएगी। वहीं iPhone 11 सीरीज के फोन्स की शुरुआत 64,900 रुपये से होगी। फ्लिपकार्ट सेल में Honor 20 को 24,999 रुपये और Pixel 3a को 29,999 रुपये में खरीदा सकेंगे।

ये भी पढ़ें...फ्लिपकार्ट ने सख्त की रिफंड पॉलिसी, मोबाइल-कंप्यूटर सहित इन उत्पादों पर वापस नहीं होगी रकम



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story